प्रयागराज।जनपद के एम आर शेरवानी इंटरमीडिएट कॉलेज सलाहपुर में पौधरोपण कार्यक्रम उप प्रधानाचार्य रशीद महमूद की अगुवाई में पौधारोपण संपन्न किया गया। जिसमें आंवला, सागवन, इमली, मदीना,नीम, आदि प्रजाति के पौधे रोपे गए। विद्यालय के उप प्रधानाचार्य राशिद महमूद ने कहा कि सभी को दृढ़ संकल्प होकर एक वृक्ष पर्यावरण संरक्षण के नाम पर अवश्य लगाना चाहिए। पर्यावरण को शुद्ध एवं प्रदूषण मुक्त बनाने में वृक्षों का अमूल्य योगदान है।इस अवसर पर एहतेशाम आलम सिद्दीकी, बीके पांडेय, भानु प्रताप सिंह, अहमद कमाल, मोहम्मद आसिफ,परवेज अहमद, मोहम्मद आफताब आलम, सरवर अली, खालिद यासीन, समून अहमद,अब्दुल वहाब अंसारी,रागिनी दुबे,जागेश्वर प्रसाद, मोहम्मद वजी, नाजिया सुल्तान, मोइनुद्दीन, राजीव, आलोक, व प्रयाग महिला संकुल स्त्री समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Anveshi India Bureau