महाकुंभ महाकुंभ के सेक्टर -8 में ज्ञान महाकुंभ का शिविर लगा है। शिविर में महाकुंभ मेला क्षेत्र में दो दर्जन स्थानों पर सबसे विशाल भण्डारा चलाने वाले ओम नमः शिवाय के पूज्य गुरुदेव को सम्मानित किया गया। ज्ञान महाकुंभ के व्यवस्था प्रमुख डा पूर्णेन्दू मिश्रा ने ओम नमः शिवाय के पूज्य गुरुदेव को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि ओम नमः शिवाय के गुरुदेव 48 वर्ष से माघ मेला, अर्द्ध कुंभ, कुंभ मेला और महाकुंभ मेला में दो दर्जन से अधिक प्रमुख स्थानों पर विशाल अन्नक्षेत्र दिन-रात चलती रहती है जिसमें प्रतिदिन लाखों लोग भण्डारे का प्रसाद ग्रहण करते हैं । डा पूर्णेन्दू मिश्रा ने बताया कि कोविड के दौरान एक वर्ष तक ओम नमः शिवाय की ओर से प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर, अयोध्या, सीतापुर, लखीमपुर-खीरी और वाराणसी में और राजस्थान के कोटा के लाखों छात्रों और मजदूरों को दिन, रात नाश्ता, खाना, दूध और पानी की बोतल सहित अन्य सामग्रियां प्रदान किया। ओम नमः शिवाय के गुरुदेव ने कहा कि मेरी इच्छा है कि विश्व के सबसे बड़े सनातन धर्म के महाकुंभ मेला से बिना खाना खाए कोई श्रद्धालु न जाने पाए। उन्होंने बताया कि मेला क्षेत्र के सभी प्रमुख सेक्टर और प्रमुख चौराहों पर दिन, रात अन्न क्षेत्र चल रहा है जिसमें लाखों श्रद्धालु, पुलिस, स्वच्छताग्राही सहित बड़ी संख्या में लोग प्रसाद ग्रहण कर रहे है।
Anveshi India Bureau