सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए लोगो को जागरूक करना आवश्यक:पीएन सिंह डीआईओएस
प्रयागराज।महा कुम्भ स्वच्छ कुम्भ सुरक्षित कुम्भ कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपथ स्तर पर भारत स्काउट और गाइड जिला संस्था प्रयागराज द्वारा 6 दिसंबर दिन शुक्रवार को विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में आज सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत जनपद के विभिन्न कालेजों के स्काउट और गाइडों द्वारा अपने स्काउट मास्टर्स और गाइड कैप्टनों के नेतृत्व में साइकिल रैली निकाली गई जो के पी इण्टर कालेज से हनुमान मंदिर होते हुए होते हुए पुनः के पी इंटर कालेज में समाप्त हुई।

मुख्य अतिथि पीएन सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक प्रयागराज ने हरी झंडी दिखाकर के पी इंटर कालेज के मुख्य द्वार से रैली को रवाना किया। इसके पूर्व अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए हमें लोगो को जागरूक करना आवश्यक है। इसी लिए आज साइकिल रैली के माध्यम आप सभी जागरण अभियान के तहत इस रैली में अवश्य शामिल हों। कालेज के प्रधानाचार्य डॉ योगेन्द्र सिंह ने अतिथियों का स्वागत एवं खेल प्रवक्ता उमेश खरे ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर जिला सचिव एवं सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर श्री कमलेश द्विवेदी, जिला गाइड कमिश्नर डॉ आकांक्षा केशरी, के पी इण्टर कालेज के डॉ अभिषेक मिश्रा सी ए वी इंटर कालेज के नन्द जी यादव राजर्षी पुरुषोत्तम दास टंडन इंटर कालेज के शिवाकांत एवं आकांक्षा कुशवाहा, जी जी आई सी सैदा बाद की अनीता श्रीवास्तव गोपीनाथ गिरिजा नंदिनी इंटर कालेज की रेखा सिंह और श्वेता पाण्डेय , जी जी आई सी कटरा की रूबी मिश्रा क्रॉस्थवेट की गरिमा , चौधरी चरण सिंह इण्टर कालेज की नेहा एवं मान्धाता सिंह कर्नल गंज इण्टर कालेज के कुलदीप कुमार एवं विनोद कुमार , पंडित हनुमत दत्त इंटर कालेज के मनीष कुमार पाठक भूपत सिंह इण्टर कालेज सहसों के फुले सिंह तथा तिलक इंटर कालेज कोटवा के श्री अजय कुमार एवं उमलेश कुमार चौरसिया अपने विद्यालय के स्काउट एवं गाइड के साथ इस रैली में शामिल हुए।
Anveshi India Bureau



