Sunday, July 6, 2025
spot_img
HomePrayagrajसाइबर क्राइम और डिजिटल सुरक्षा पर वर्कशॉप का आयोजन

साइबर क्राइम और डिजिटल सुरक्षा पर वर्कशॉप का आयोजन

प्रयागराज, 10 दिसंबर 2024: राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, हिम्मतगंज प्रयागराज में साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण वर्कशॉप का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य साइबर क्राइम के बारे में जागरूकता बढ़ाना और ऑनलाइन सुरक्षा उपायों को मजबूत करना था। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. वसीम अहमद की अध्यक्षता में आयोजित इस वर्कशॉप का आयोजन प्रयागराज की साइबर सेल के द्वारा किया गया ,तथा इसमें छात्रों, शिक्षकों एवं कॉलेज के अन्य कर्मचारियों ने बड़े उत्साह से भाग लिया।

 

वर्कशॉप में साइबर क्राइम ऑफिसर श्री जय प्रकाश सिंह ने प्रतिभागियों को साइबर सुरक्षा और ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के तरीकों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार एटीएम, डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स, क्यू आर कोड्स, ओटीपी और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर जानकारी का गलत इस्तेमाल किया जा सकता है, जिससे वित्तीय नुकसान का खतरा उत्पन्न हो सकता है। श्री सिंह ने विशेषकर स्क्रीन शेरिंग एप्स जैसे एनी डेस्क, टीम व्यूअर और अन्य ऐसे सॉफ़्टवेयर का उल्लेख किया, जिन्हें अपराधी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं, और इनका उपयोग कर उपभोक्ताओं को धोखा देने के विभिन्न तरीकों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

 

इसके अतिरिक्त, उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया, वेबसाइट्स और मोबाइल एप्स के माध्यम से भी कई धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं, जिनमें डॉक्टर अपॉइंटमेंट्स, बिजली बिल तथा अन्य दैनिक लेन-देन को धोखाधड़ी का शिकार बनाया जा रहा है। साथ ही, उन्होंने पोंजी स्कीम्स, डिजिटल अरेस्ट, सेक्स टॉर्शन और व्हाट्सएप हैकिंग जैसे मामलों पर भी विस्तार से चर्चा की और इन धोखेबाजों को पहचानने और उनसे बचने के उपाय बताए। उन्होंने जन जागरूकता की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि हर व्यक्ति को साइबर दुनिया में अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक रहना बेहद जरूरी है।

इस कार्यक्रम की संचालन प्रोफेसर नजीब हनज़ला अमर ने की। कार्यक्रम के अंत में कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. वसीम अहमद ने श्री जय प्रकाश सिंह का धन्यवाद किया और उनके द्वारा दिए गए विचारों को अत्यंत जानकारीपूर्ण और लाभकारी बताया।

 

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments