श्रृंगवेरपुर धाम के जगद्गुरु नारायणाचार्य स्वामी शांडिल्य जी महाराज धार्मिक यात्रा पर हैं। स्वामी शांडिल्य महराज शिष्यों सहित आज वृन्दावन पहुंचे। उन्होंने प्रसिद्ध कथावाचक स्वामी अनिरुद्धाचार्य महराज से उनके आश्रम में मुलाकात किया। प्रसिद्ध कथावाचक स्वामी अनिरुद्धाचार्य महराज ने जगद्गुरु स्वामी शांडिल्य जी महराज का स्वागत, अभिवादन करते हुए आशीर्वाद लिया। इस दौरान दोनों संतों ने धर्मांतरण को रोकने पर विस्तार से चर्चा किया जिसमें तय किया गया कि संत, सरकार धर्मांतरण को सख्ती से रोकने के लिए आगे आयें जिससे कि धर्मांतरण पर सख्ती से रोक लग सके और ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।
दोनों संतों ने सनातन धर्म के प्रचार – प्रसार के लिए काफी देर तक विविध प्रसंगों पर विस्तार से वार्ता किया। प्रसिद्ध कथावाचक स्वामी अनिरुद्धाचार्य महराज ने जगद्गुरु स्वामी शांडिल्य जी महराज के साथ विशाल भण्डारे में पहुंचे और श्रद्धालुओं में प्रसाद का वितरण किया और गौशाला भी देखी। जगद्गुरु स्वामी शांडिल्य जी महराज ने प्रसिद्ध कथावाचक स्वामी अनिरुद्धाचार्य महराज द्वारा सनातन धर्म के लिए किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
जगद्गुरु स्वामी शांडिल्य जी महराज इसके पूर्व प्रयागराज से होते हुए हरिद्वार, त्र्यंबकेश्वर नासिक, उज्जैन से होते हुए मथुरा और वृंदावन पहुंचे और दर्शन पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
Anveshi India Bureau