Thursday, October 23, 2025
spot_img
HomeEntertainmentसलमान खान ने रैंप पर दिखाया शाही अंदाज, सामने बैठी थीं जया...

सलमान खान ने रैंप पर दिखाया शाही अंदाज, सामने बैठी थीं जया बच्चन; सुष्मिता संग भी हुआ रीयूनियन

Salman Khan Ramp Walk: बॉलीवुड के दबंग खान बीती रात एक इवेंट पर रैंप वॉक करते हुए नजर आए। सलमान ने ब्लैक कलर के आउटफिट में सभी को दीवाना बना दिया।

बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान एक बार फिर अपने अंदाज से फैशन की दुनिया में छा गए हैं। हाल ही में उन्होंने अपने करीबी दोस्त और मशहूर डिजाइनर विक्रम फडणवीस के भव्य फैशन शो में शोस्टॉपर बनकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। यह खास मौका विक्रम फडणवीस के फैशन इंडस्ट्री में 35 साल पूरे होने के जश्न का था, जहां सलमान ने मंच पर कदम रखते ही माहौल में अपने ‘भाईजान स्वैग’ से चार चांद लगा दिए।

जया बच्चन के सामने किया रैंप वॉक
मुंबई में आयोजित इस ग्रैंड शो की थीम थी ‘विंटेज इंडिया’, जिसमें पारंपरिक भारतीय कला और कारीगरी का जश्न मनाया गया। करीब सौ से ज्यादा मॉडल्स ने रैंप पर शानदार परिधानों में जलवा बिखेरा। दिलचस्प बात ये है कि इस इवेंट में जया बच्चन और उनकी बेटी श्वेता बच्चन भी शामिल थीं। जब सलमान रैंप पर वॉक कर रहे थे तो सामने ऑडियंस में जया बच्चन बैठी थीं।
काले शेरवानी लुक में दिखे शाही अंदाज में
सलमान खान ने इस मौके पर सिल्क की कढ़ाईदार शेरवानी-जैकेट पहनी थी। जैकेट पर सुनहरे और मरून धागों से की गई बारीक एंब्रॉयडरी ने उनके पूरे लुक को राजसी बना दिया। उनका हेयरस्टाइल, क्लासिक ब्लैक जूते और सादे एक्सेसरीज ने उन्हें और भी डैशिंग बना दिया।

सुरक्षा घेरा बना चर्चा का विषय
हालांकि इस ग्लैमरस शाम में एक और चीज चर्चा में रही- सलमान खान की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था। उनके आस-पास सुरक्षा कर्मियों का सघन घेरा देखा गया, जो रनवे के पास खड़े रहकर चौकसी बरत रहे थे। यह नजारा फैशन शो जैसे इवेंट में आम नहीं है, लेकिन सलमान से जुड़े हालिया सुरक्षा खतरों को देखते हुए एहतियात के तौर पर सुरक्षा टीम की मौजूदगी को जायज माना गया। पिछले कुछ महीनों में सलमान के मुंबई स्थित घर के बाहर फायरिंग और धमकी भरे संदेशों की खबरें आई थीं, जिनसे उनकी सुरक्षा को लेकर पुलिस पहले ही सतर्क है।
सुष्मिता संग भी हुआ रीयूनियन
इतना ही नहीं, इस इवेंट में जब सलमान स्टेज पर थे तो वहां उनकी खास दोस्त और अभिनेत्री सुष्मिता सेन भी आ गईं, जिन्होंने सलमान को स्टेज पर जाकर गले लगाया। दोनों के बीच खासी दोस्ती देखने को मिली। वर्षों बाद सलमान और सुष्मिता को साथ देखकर फैंस भी खुश हो गए।
Courtsy amarujala
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments