Salman Khan Box Office Report: सलमान खान की ‘सिकंदर’ बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा सकी है। पहले तीन दिन में उनकी यह फिल्म 100 करोड़ के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सकी है। आइए जानते हैं कि पिछले 10 वर्षों में उनकी कौन सी फिल्में पहले तीन दिन की कमाई में सबसे कमजोर रहीं।
सलमान खान बॉलीवुड के उन सितारों में से हैं, जिनकी फिल्मों का इंतजार फैंस को साल भर रहता है। खास तौर पर ईद के मौके पर उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती रही हैं। हालांकि, पिछले कुछ वर्षों में ऐसा लगता है कि सलमान का जादू पहले जितना नहीं चल पा रहा। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘सिकंदर’ भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी है। आइए पिछले 10 वर्षों में सलमान खान की उन फिल्मों के बारे में जानते हैं, जिन्होंने तीन दिन में सबसे खराब प्रदर्शन किया।
साल 2017 में ईद पर रिलीज हुई ‘ट्यूबलाइट’ सलमान खान की सबसे कमजोर फिल्मों में से एक मानी जाती है। इस फिल्म से फैंस को बहुत उम्मीदें थीं, क्योंकि सलमान इसमें एक अलग किरदार में नजर आए थे। हालांकि, फिल्म की धीमी कहानी दर्शकों को पसंद नहीं आई। पहले तीन दिन में इसने सिर्फ 64.77 करोड़ रुपये कमाए। इसकी नाकामी ने सलमान के फैंस को भी हैरान कर दिया था।
2023 में ईद के मौके पर आई ‘किसी का भाई किसी की जान’ सलमान की दो साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी थी। इस फिल्म में सलमान का एक्शन और स्टाइल तो था, लेकिन कहानी में दम नहीं दिखा। पहले तीन दिन में इसने करीब 68 करोड़ रुपये कमाए। यह आंकड़ा ट्यूबलाइट से थोड़ा बेहतर था, लेकिन सलमान की लोकप्रियता और ईद जैसे बड़े मौके को देखते हुए यह बहुत कम था। फिल्म को औसत दर्जे का माना गया। इस लिस्ट में यह फिल्म दूसरे नंबर पर आती है।
‘दबंग 3’ साल 2019 में रिलीज हुई थी। इसमें सलमान अपने सुपरहिट किरदार चुलबुल पांडे के साथ लौटे थे। दबंग और दबंग 2 की कामयाबी के बाद फैंस को इस फिल्म से भी वैसी ही उम्मीदें थीं, लेकिन फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी। पहले तीन दिन में इसने 78.75 करोड़ रुपये की कमाई की। यह आंकड़ा सलमान की दूसरी बड़ी फिल्मों के मुकाबले काफी कम था।
2025 में ईद पर रिलीज हुई ‘सिकंदर’ को सलमान की कमबैक फिल्म माना जा रहा था। इस फिल्म में एक्शन और सलमान का दमदार अंदाज तो था, लेकिन स्क्रिप्ट की कमजोरी और कलाकारों की अदाकारी ने पूरा मामला गड़बड़ कर दिया। पहले तीन दिन में इसने 74.5 करोड़ रुपये कमाए। फैंस को उम्मीद थी कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
Courtsy amarujala.