प्रयागराज। तुलसी विवाह महोत्सव समिति प्रयागराज के द्वारा श्री राम मंदिर हीवेट रोड के प्रांगण में आयोजित शोक सभा में पूर्व पार्षद बसंत लाल आजाद जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए महापौर गणेश केसरवानी ने कहा कि स्वर्गीय बसंत लाल आजाद सामाजिक संत के रूप में समाज के बहुमूल्य रत्न थे। उनका संपूर्ण जीवन समाज और सनातन धर्म के प्रति समर्पित रहा है उन्होंने सामाजिक संत बनकर लोगों को समाज सेवा की प्रेरणा दी ।
श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए चीफ वार्डन अनिल केसरवानी,पूर्व पार्षद विजय वैश्य, हरिश्चंद्र गुप्ता,यज्ञाचार्य संतोषानंद महाराज, कृष्ण भगवान केसरवानी,व्यापारी नेता सतीश केसरवानी,भाजपा प्रवक्ता राजेश केसरवानी, कांग्रेस नेता इरशाद उल्ला,,राजीव कृष्ण बंटी, अमर वैश्य मुन्ना भैया, ने कहा कि बसंत लाल आजाद का योगदान समाज कभी नहीं भूल पाएगा।
लोकसभा की अध्यक्षता हरिश्चंद्र गुप्ता ने की।
संचालन रविंद्र पांडे ने किया ।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में कृष्ण भगवान केसरवानी, राजेश केसरवानी ,पार्षद मुकेश लारा, धर्मेंद्र केसरवानी,केके अग्रवाल,प्रमोद बंसल, दाऊ दयाल गुप्ता,गोपाल जी केसरवानी एडवोकेट सुशील कुमार, गीता गुप्ता, प्रीति रावत, नीरज जड़िया, लता उपाध्याय, संगीता केसरवानी, दीपक श्रीवास्तव, गोपाल जी चौरसिया, भोला चौरसिया, आदि सैकड़ो लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
Anveshi India Bureau