सनातन एकता मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं अशोक कुमार पाठक ने समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए ट्रैफिक इंस्पेक्टर पवन पांडेय और पं रामचन्द्र मिश्र मेमोरियल पब्लिक स्कूल के निदेशक सुभाष चन्द्र मिश्र को आज विद्यालय परिसर में सम्मानित किया। पं अशोक कुमार पाठक ने कहा कि टै्फिक इंस्पेक्टर पवन पांडेय विद्यालयों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर बच्चों से लेकर बड़ी संख्या में लोगों को सुरक्षित यातायात के लिए जागरूक कर रहे हैं क्योंकि आज देश में बीमारी से ज्यादा मौत मार्ग दुर्घटनाओं में हो रही है। उन्होंने कहा कि आज सबसे ज्यादा जरुरत है कि लोग सुरक्षित यातायात को लेकर गंभीर हो। राष्ट्रीय सनातन एकता मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं अशोक कुमार पाठक ने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए पं रामचन्द्र मिश्र मेमोरियल पब्लिक स्कूल के निदेशक सुभाष चन्द्र मिश्र को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि श्री मिश्र गुणवत्ता युक्त और बेहतर शिक्षा को लेकर बहुत गंभीर है जिसका लाभ विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को मिल रहा है। ट्रैफिक इंस्पेक्टर पवन पांडेय और पं रामचन्द्र मिश्र मेमोरियल पब्लिक स्कूल झलवा के निदेशक सुभाष चन्द्र मिश्र ने श्री पाठक को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि समाज सेवा के लिए जो भी बेहतर हो सकेगा वह करता रहूंगी।
Anveshi India Bureau