समाजवादी पार्टी महानगर के चौक स्थित नगर कार्यालय पर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक आयोजित हुई जिसमें नगर कमेटी , विधानसभा कमेटी ,बूथ व सेक्टर स्तर के पदाधिकारियों को संगठन की मज़बूती क्षेत्रिय समस्याओं व आम जनमानस के बीच समाजवादी सरकार में की गई कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के साथ नुक्कड़ बैठक छोटी छोटी घरों में बैठक और समस्याओं के निदान की सूची बना कर नगर कार्यालय पर वरिष्ठ नेताओं से वार्ता उपरान्त निदान करवाने की जिम्मेदारी दी गई।वहीं महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार हुसैन की अध्यक्षता व महासचिव रवीन्द्र यादव रवि के संचालन में अन्य कई मुद्दों पर कार्यकर्ताओं से फीड बैक लेने के साथ दिशानिर्देश दिया गया।बैठक में पासी समाज से नीरज कुमार पासी को महानगर कमेटी में महानगर सचिव का दायित्व भी सौंपा गया।उन्हें नियुक्ति पत्र देने के साथ फूल माला पहना कर स्वागत भी किया गया।बैठक में सैय्यद इफ्तेखार हुसैन ,रवीन्द्र यादव , मोईन हबीबी ,ओ पी पाल ,राजेश कुमार गुप्ता ,संदीप यादव , महेंद्र निषाद ,मोहम्मद अज़हर ,मेजर दिनेश यादव ,संतोष यादव ,मृत्युंजय पाण्डेय , हरीशचंद्र श्रीवास्तव ,मोहम्मद युसुफ अंसारी ,चौधरी देवीलाल ,शौर्य दीप श्रीवास्तव ,राबिन लोहिया गिहार ,राजू प्रजापति , अब्दुल समद ,मशहद अली खान ,शकील अहमद ,मोहम्मद ज़ैद ,भोला पाल ,ताहिर उमर , सैय्यद आसिफ हुसैन ,नीरज पासी ,सुधीर निषाद ,आरती पाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Anveshi India Bureau