Sambhal News: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने संभल जामा मस्जिद के मामले में फैसला सुनाते हुए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (एएसआई) को मस्जिद की रंगाई पुताई और लाइटिंग कराने का आदेश दिया है।
Sambhal Jama Masjid Update: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने संभल की जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई को लेकर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को कड़ी फटकार लगाई। मस्जिद कमेटी के वर्षों से रंगाई-पुताई कराते आने की जानकारी पर हैरान कोर्ट ने पूछा कि आज रंगाई-पुताई पर आपत्ति उठाने वाली एएसआई पहले सो रही थी क्या? क्या खुद को बचाने या हुकूमत बदलने के डर से यह आनाकानी की जा रही है? कोर्ट ने रमजान से पहले हफ्तेभर में सजावट कराने का आदेश दिया।
यह आदेश न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल की अदालत ने जामा मस्जिद कमेटी की ओर दाखिल पुनरीक्षण याचिका की अंतरिम अर्जी स्वीकार करते हुए दिया। कमेटी ने रमजान के मौके पर सजावट व रंगाई-पुताई कराने की मांंग की थी। इस पर कोर्ट ने एएसआई से रिपोर्ट तलब की थी। एएसआई ने वीडियो फुटेज संग जांच रिपोर्ट पेश कर कोर्ट को बताया कि मस्जिद में रंगाई-पुताई नहीं, केवल साफ-सफाई की जरूरत है। इसके लिए एएसआई तैयार है। कोर्ट ने साफ-सफाई की इजाजत भी दे दी थी।