Thursday, December 12, 2024
spot_img
HomeUttar PradeshSambhal Violence: बिलाल की पीठ... नईम, कैफ के सीने में लगी गोली;...

Sambhal Violence: बिलाल की पीठ… नईम, कैफ के सीने में लगी गोली; अयान के लिवर, फेफड़े-दिल को चीरकर बाहर निकली

संभल हिंसा में पांच लोगों की मौत हुई, जिनमें से चार की गोली लगने से जान चली गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह पता चला कि चार शवों में गोली लगी थी, लेकिन गोली चलाने वालों और उनके हथियारों का अब तक पता नहीं चल सका है। पुलिस का कहना है कि चारों की माैत उपद्रवियों की ओर से की गई फायरिंग में हुई।

संभल में बवाल के बाद तमाम सवाल अब भी पहेली बने हैं। बवाल में जिन पांच लोगों की मौत हुई, उनमें चार की जान गोली लगने से गई। यह गोलियां कितने हथियारों से चलीं और किसने चलाई, इसका जवाब पुलिस के पास नहीं है। हालांकि, मृतकों के परिजन पुलिसकर्मियों पर ही आरोप लगा रहे हैं। संभल में रविवार सुबह जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुए बवाल में पांच लोगों की जान गई। मोहल्ला हयातनगर निवासी रोमान को छोड़कर अन्य सभी के शवों के पोस्टमार्टम कराए गए।
Sambhal Violence Bilal was shot in back and Naeem Kaif and Ayan were shot in chest post mortem reveal
पोस्टमार्टम से पता चला है कि गोली बिलाल की पीठ में लगी थी। यह गोली सीने से बाहर निकल गई। वहीं कैफ के सीने में गोली लगी और पीठ से बाहर निकल गई। इसके अलावा अयान और नईम के भी सीने में गोली लगी। रोमान के परिजन पुलिस को सूचना दिए बिना ही शव लेकर चले गए और दफन कर दिया। रोमान के परिजनों ने गोली लगने की बात से भी इन्कार किया। माना जा रहा है कि भगदड़ में गिरने या पत्थर लगने से जान चली गई।

Sambhal Violence Bilal was shot in back and Naeem Kaif and Ayan were shot in chest post mortem reveal
हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि गोली किस ओर से चलीं और गोली चलाने वाले कितने लोग थे। मृतकों के परिजनों का कहना है कि पुलिस ने ही गोली चलाई। उन्होंने आरोप है कि पुलिसकर्मी सीधे गोली चला रहे थे। लोग जान बचाकर भागे तो किसी की पीठ और किसी के सीने में गोली लगी, जबकि एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई का कहना है कि पुलिस ने गोली नहीं चलाई। पुलिस ने उपद्रवियों को भगाने के लिए सिर्फ आंसू गैस के गोले और रबर बुलेट का इस्तेमाल किया। फायरिंग उपद्रवियों की ओर से ही की गई थी।
Sambhal Violence Bilal was shot in back and Naeem Kaif and Ayan were shot in chest post mortem reveal
अयान के लिवर, फेफड़े और दिल को चीरकर बाहर निकली गोली
बवाल में जान गंवाने वाले 17 वर्षीय अयान के शव का मुरादाबाद में पोस्टमार्टम कराया गया। डॉक्टर के पैनल द्वारा सोमवार को किए गए पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आ गई है। पता चला कि अवान को सीने में दाहिनी ओर गोली लगी थी। गोली लिवर, फेफड़े और दिल को चीरते हुए पीठ से बाहर निकल गई थी। अयान को घायल अवस्था में मुरादाबाद के जिला अस्पताल लाया गया था, जहां से परिजन टीएमयू लेकर गए थे। वहीं देर रात उसकी मौत हो गई थी।
Sambhal Violence Bilal was shot in back and Naeem Kaif and Ayan were shot in chest post mortem reveal
डीआईजी मुनिराज जी ने कहा कि भीड़ ने पथराव किया तो पुलिस ने केवल आंसू गैस के गोले और रबर बुलेट का इस्तेमाल किया था। पुलिस की ओर से फायरिंग नहीं की गई। गोलियां कहां से चलाई गईं, इसकी जांच की जा रही है। पथराव करने वालों की फुटेज से पहचान की जा रही है। अब तक सात एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं।
Courtsy amarujala.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments