महाकुंभ नगर महाकुंभ के सेक्टर -16 हर्षवर्धन मार्ग पर जगद्गुरु गर्गाचार्य मुचकुन्द पीठाधीश्वर स्वामी महेन्द्रानंद गिरि महराज जूनागढ़ का शिविर लगा हुआ है। जगद्गुरु गर्गाचार्य मुचकुन्द पीठाधीश्वर स्वामी महेन्द्रानंद गिरि ने गुजरात से आये अनुसूचित जाति, जनजाति (एससी, एसटी समाज) के 34 लोगों को विधि विधान से गंगा तट पर दीक्षा देकर शिष्य बनाया है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म की मजबूती के लिए व्यापक स्तर पर कार्य किया जा रहा है जिससे कि सनातन धर्म को और मजबूती मिल सके। उन्होंने कहा कि गुजरात से आये 34 लोगों ने स्वयं पूरी श्रद्धा से सनातन धर्म में दीक्षा लिया और उनके सभी संस्कार संपन्न कराएं गये है। इस दौरान उनके परिवार के लोग मौजूद थे। इस दौरान जूना अखाड़ा की महामंडलेश्वर स्वामी जय अम्बा नंद गिरि सहित अन्य लोग मौजूद थे।
Anveshi India Bureau