Saturday, October 25, 2025
spot_img
HomeKumbhसनातन धर्म की शक्ति का अद्भुत प्रमाण है महाकुंभ – प्रह्लाद जोशी

सनातन धर्म की शक्ति का अद्भुत प्रमाण है महाकुंभ – प्रह्लाद जोशी

केन्द्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रह्लाद जोशी ने परिवार सहित महाकुंभ 2025 में भाग लिया और संगम में पवित्र स्नान का सौभाग्य प्राप्त किया। उन्होंने इसे अपने जीवन का अत्यंत दैविक और अलौकिक क्षण बताते हुए कहा कि महाकुंभ केवल एक मेला नहीं, बल्कि आध्यात्मिक ऊर्जा का केंद्र है, जहां करोड़ों श्रद्धालु सनातन धर्म की परंपराओं का पालन करते हुए पवित्र स्नान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विश्व के सबसे बड़े धार्मिक और आध्यात्मिक उत्सव में भाग लेना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। महाकुंभ केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति की विशालता और हिंदू समाज की एकता का प्रतीक है। यहाँ आकर मैंने स्वयं इस आध्यात्मिक शक्ति को अनुभव किया है।

 

 

प्रह्लाद जोशी ने कहा कि महाकुंभ सनातन धर्म की जीवंत परंपरा और उसकी अखंडता का प्रमाण है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में किए गए भव्य आयोजन और बेहतरीन व्यवस्थाओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि सुरक्षा, स्वच्छता और यातायात प्रबंधन की अभूतपूर्व व्यवस्था से यह आयोजन दुनिया के सबसे सुव्यवस्थित धार्मिक आयोजनों में शामिल हो गया है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में हर दिन लाखों श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा रहे हैं। सनातन धर्म के खिलाफ तमाम दुष्प्रचारों के बावजूद, यह विराट समागम यह साबित करता है कि हिंदू संस्कृति की जड़ें इतनी मजबूत हैं कि कोई भी इसे हिला नहीं सकता। यह आयोजन भारत की आध्यात्मिक शक्ति का जीवंत उदाहरण है।

 

 

Courtsy amarujala.com

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments