*बहुउद्देशीय मंडल संस्थान परिचालन उत्तर मध्य रेलवे सूबेदारगंज** में गाड़ियों का संरक्षित संचालन से संबंधित संरक्षा- क्लास एवं अग्निशामक यन्त्रो के प्रयोग के बारे में काउन्सलिंग किया गया। इस दौरान प्रयागराज मण्डल के अलग-अलग स्टेशनों से आये हुए 36 प्रशिक्षुओं(पॉइंट्स मैनो) ने भाग लिया।
संरक्षा-क्लास में निम्न विषयों पर विस्तार से चर्चा किया गया।
गाड़ियों में हैंगिंग पार्ट ,स्पार्किंग,हॉट एक्सल,ब्रेक बाइंडिंग,तथा आग लगने पर पॉइंट्स मैनो के द्वारा की जाने वाली त्वरित कार्यवाही।
आल राइट सिगनल क्या है तथा इसका क्या उद्देश्य होता है।
आग तथा उसके प्रकार इंजन/गाड़ी में आग लगने पर कार्यवाही।
अग्निशामक यन्त्रो के प्रकार तथा चलाने का तरीका।
गेट खोलने एवं बन्द करने से पहले क्या-क्या सावधानियां करनी चाहिये।
कोहरे के दौरान गाड़ियों का संरक्षित संचालन।
संरक्षा सलाकार चन्द्रिका प्रसाद ने संरक्षा-क्लास के माध्यम से संरक्षित ट्रैन ऑपरेशन से सम्बंधित विशेष प्रशिक्षण,तथा अग्नि शामक के बारे में बताया गया। इस प्रशिक्षण में संस्थान के प्रधानाचार्य/मुख्य अनुदेशक नन्द लाल तथा वरि अनुदेशक राम बिहारी वर्मा भी उपस्थित थे।
Anveshi India Bureau