Thursday, March 13, 2025
spot_img
HomePrayagrajसंस्कार भारती का 24 दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम व पुरस्कार वितरण भव्यता के...

संस्कार भारती का 24 दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम व पुरस्कार वितरण भव्यता के साथ हुआ समापन

प्रयागराज। संस्कार भारती के मंच पर 24 दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव ‘महाकुंभ-2025’ के समापन दिवस का उद्घाटन संस्कार भारती के क्षेत्रीय संगठन मंत्री विजय कुमार और कार्यक्रम संयोजक सुशील राय ने संयुक्त के रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रतिष्ठित लोकगायक गुरू उदय चन्द परदेसी के गायन से हुआ उन्होंने अपने लोकगीतों से श्रोताओं को आल्हादित कर दिया, तत्पश्चात प्रयागराज के प्रसिद्ध एवं जाने-माने भजन गायक मनोज गुप्ता ने महाकुंभ से संबंधित भजनों के क्रम में “कुंभ पर्व स्नान का फल है भक्तों भारी, कुंभ नहाए जो सब सुख पाए वह हो जीवन सुखकारी”, “तीरथ राज प्रयाग में लगा कुंभ पर्व का मेला दुनिया के कोने-कोने से चला भक्तों का रेला”, “राम जी से पूछे जनकपुर के नारी” तथा “प्रथम यज्ञ भूखंड धरा पर आर्य का आगाज है, है पावन संगम की नगरी यह प्रयागराज है” सहित अनेको भजनों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया l डा•अपराजिता पटेल,डा•रूपा सिंह,मिताली एवं वर्तिका तिवारी ने कथक शैली में सुन्दर शिव वन्दना व त्रिवट की प्रस्तुति दी।उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र द्वारा प्रायोजित अयोध्या की आराधना गौतम ने अपने 15 सदस्यीय दल के साथ आकर्षक बधाई लोकनृत्य प्रस्तुत किया।संस्कार भारती के गौरक्ष प्रांत के कलाकार पिंटू प्रीतम एवं दल ने मधुर पारंपरिक लोकगीत एवं आकांक्षा द्वारा कथक नृत्य की प्रस्तुति दी।बाल कलाकार विवस्वान मिश्रा ने एकल काव्यमय गद्यपाठ कृष्ण की चेतावनी प्रस्तुत की दर्शकों की तालियां बटोरीं।संस्कार भारती के चित्रकला संयोजक एवं मीडिया प्रभारी रवीन्द्र कुशवाहा ने बताया कि कार्यक्रम अंत में समस्त कार्यकर्ताओं को विजय कुमार ने अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जिनमें रसोईया अक्षय व उनके साथी,अन्य श्रमिक ललई, आकाश, संजय तथा बाहर से आए कार्यकर्ता विशाल यादव, मुकुल, सुन्दर, विकास फोटोग्राफर पंकज कुमार भी सम्मिलित रहे। कार्यक्रम में काशी-प्रांत के संगठन मंत्री दीपकशर्मा, राकेश पाठक, नन्द किशोर, डा•सचिन सैनी, डा•ज्योति मिश्रा, रंजना त्रिपाठी, रागिनी चंद्रा, शरदेन्दु मिश्रा, रेखा मिश्रा आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम की प्रभावशाली उद्घोषणा डॉ. योगेन्द्र कुमार मिश्र “विश्वन्धु” ने की।

 

 

 

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments