संस्था कल्याणी लोक सेवा समिति प्रयागराज उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में एक मीटिंग मीरापुर गेस्ट हाउस में आयोजित की गई, जिसमें महानगर के पदाधिकारी का चयन किया गया तथा नवनिर्वाचित पदाधिकारी को संस्था द्वारा सम्मानित भी किया गया इस अवसर पर प्रमुख रूप से कल्याणी लोक सेवा समिति की संस्थापिका एवं अध्यक्ष आदरणीय रूपाली अवस्थी जी ने कार्यक्रम का अध्यक्षता किया और संस्था के कोषाध्यक्ष एवं प्रयागराज के मशहूर डांस कोरियोग्राफर सचिन निषाद जी ने कार्यक्रम का संचालन किया, कार्यक्रम में रमेश केसरवानी जिला अध्यक्ष व्यापार मंडल,महानगर अध्यक्ष राजेश निषाद (जीतू महरा), रजनीश श्रीवास्तव, एडवोकेट विनोद कुमार जायसवाल,वरिष्ठ उपाध्यक्ष, ललित निषाद उपाध्यक्ष, सुभाष निषाद संरक्षक, रुक्मिणी देवी, आंचल, वैशाली, उदय, सचिन, विष्णु अन्ना,राजेश निषाद, वर्णित सोनकर, गोलू,वंश,आलोक, सृजन,अमित, पीयूष,अर्पित यादव,अंकित, रौनक,आकाश कुमार,शुभम सोनकर,अनुराग सोनकर,निखिल निषाद, गोलू नारायण, संदीप निषाद, बंटी निषाद,नीरज निषाद,अजीत सोनी, विवेक रमन यादव,पृथ्वीराज सिंह एडवोकेट,राहुल सिंह,गोलू निषाद,सरताज हुसैन,राहुल निषाद,खुशबू निषाद,अमन कनौजिया, उज्जवल कनौजिया, अंकित यादव, यश केसरवानी, शालू यादव, तथा कई अन्य प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे,होने वाले 2 मार्च 2025 को सामूहिक विवाह पर चर्चा की गई तथा इस विवाह को सफल बनाने के लिए कई प्रमुख योजनाओं पर विचार विमर्श किया गया, अभी सर्वजाती सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं इच्छुक वर वधु के माता-पिता जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए संपर्क करें पता 812A/1 बलुआघाट कोहराना प्रयागराज।
Anveshi India Bureau