Friday, December 5, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshSant Premanand: 'आज ठीक हूं, लेकिन..', राजपाल यादव की इस बात पर...

Sant Premanand: ‘आज ठीक हूं, लेकिन..’, राजपाल यादव की इस बात पर खूब हंसे संत प्रेमानंद, अभिनेता को दी ये सलाह

संत प्रेमानंद मिलने से मिलने के लिए बाॅलीवुड के लोकप्रिय अभिनेता राजपाल यादव पहुंचे। अभिनेता की बातों को सुन प्रेमानंद महाराज भी खुद को हंसने से नहीं रोक सके।

वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज से मिलने के लिए बॉलीवुड के लोकप्रिय हास्य अभिनेता राजपाल यादव पहुंचे। उनकी मुलाकात की वीडियो साशेल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। उनकी बातों को सुनकर संत महाराज भी खूब हंसे।

मुलाकात के दौरान जब प्रेमानंद महाराज ने मुस्कुराते हुए पूछा, ठीक हो तो राजपाल ने अपने खास अंदाज में जवाब दिया, आज ठीक हूं लेकिन इतनी बातें दिमाग में चल रही थीं कि अब कुछ समझ में ही नहीं आ रहा। इस पर वहां मौजूद हर व्यक्ति हंसी में डूब गया।

 

बातचीत के दौरान राजपाल यादव ने मजाक में कहा कि द्वापर युग हुआ, कृष्णा जी थे, सब ग्वाला बने और लगता है कि मनसुखा मैं ही था। उनके इस कथन पर संत प्रेमानंद जी महाराज जोर से हंस पड़े। राजपाल ने आगे कहा कि वे अपनी मासूमियत और सहजता को बनाए रखना चाहते हैं।

इस पर संत प्रेमानंद महाराज ने उन्हें सलाह देते हुए कहा जैसे हो वैसे ही रहो। पूरे भारत को हंसाने वाले आप ही हो। इस मासूमियत को बनाए रखना। अंत में महाराज जी ने उन्हें नाम-जप करने की भी प्रेरणा दी, जिस पर राजपाल यादव ने दो मंत्र सुनाते हुए स्वयं को धन्य बताया।

 

 

 

Courtsyamarujala.com

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments