Wednesday, January 1, 2025
spot_img
HomePrayagrajसफाई मजदूर एकता मंच संबंध ऐक्टू के तीन दिवसीय क्रमिक धरना प्रदर्शन

सफाई मजदूर एकता मंच संबंध ऐक्टू के तीन दिवसीय क्रमिक धरना प्रदर्शन

सफाई मजदूर एकता मंच संबंध ऐक्टू के तीन दिवसीय क्रमिक धरना प्रदर्शन के आखिरी दिन दिनांक 28 दिसंबर को अपर नगर आयुक्त डी से हुई वार्ता।

सफाई कर्मचारियों का जोनवार कैंप लगाकर ईएसआईसी कार्ड जारी करने, कुंभ मेला के लिए नियमित, संविदा एवं आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को महाकुंभ 2025 प्रिंटेड ट्रैकसूट एवं मेला से पहले पहचान पत्र एवं सुरक्षा किट उपलब्ध करने, न्यूनतम वेतन के साथ समस्त आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को वेतन पर्ची निर्गत करने के संबंध में नगर स्वास्थ्य अधिकारी को प्रार्थना पत्र देने पर वेतन पर्ची जारी करने एवं चतुर्थ श्रेणी से सफाई नायक एवं कनिष्क लिपिक पद पर पदोन्नति प्रक्रिया को सोमवार को बैठक कर जल्द से जल्द पूरा करने,

साथ ही माह जनवरी 2025 के वेतन के साथ में समस्त कर्मचारियो के एसीपी के भुगतान करने, संविदा कर्मचारियों को पीएफ खाता खोले जाने एवं उनके नियमितीकरण के लिए शासन स्तर पर मांगों को भेजने एवं पूरी कराने, 2018-19 में दिव्य कुंभ एवं कोविड-19 महामारी में सफाई कर्मचारियों से बिना किसी अवकाश के कार्य लिए जाने एवं कॉविड-19 के दौरान फ्रिज 18% डी ए के भुगतान किए जाने की मांग को शासन स्तर पर भेजने एवं पूरा करने, 2025 के दृष्टिगत सफाई कार्य में लगे समस्त कर्मचारियों को सार्वजनिक अवकाश के दिन कार्य लिए जाने एवं वीआईपी मूवमेंट पर चार से पांच घंटा अधिक समय तक कार्य लिए जाने के ओवर टाइम भुगतान के संबंध मे शासन स्तर को भुगतान करने के लिए मांगों को शासन स्तर पर प्रेषित करने एवं मेले में कर्मचारियों से अधिक समय तक कार्य न लिए जाने के लिए आश्वासन दिया गया।

सार्वजनिक अवकाश के दिन कार्य लिए जाने पर जिस दिन वर्किंग का आदेश होगा उसी पत्र में उस दिन का प्रतिकर अवकाश के दिन की घोषणा भी सुनिश्चित किया जाएगा, यह आदेश 14 जनवरी 2025 के प्रथम स्नान के बाद की प्रतिकर अवकाशों पर लागू किया जाएगा। माह फरवरी 2025 से प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह में पड़ने वाले मंगलवार को यूनियन की बैठक बुलाकर उनकी समस्याओं का निस्तारण करने पर सहमति बनी। वार्ता में एक सप्ताह में मांगों को पूरी करने की बनी सहमति पर हुई कार्यवाही के बारे में 04 जनवरी को जानकारी दी जाएगी।

अपर नगर आयुक्त से वार्ता के दौरान सफाई मजदूर एकता मंच के अध्यक्ष बलराम पटेल सचिव संतोष कुमार पूर्व अध्यक्ष राम सिया, प्रेमचंद, अजय कुशवाहा, राघवेंद्र पटेल, रंजीत कुमार, रंजीत कुमार,मनोज कुमार, रीना देवी, गुड्डी देवी एवं सैकड़ो की संख्या में कर्मचारी शामिल हुए।

 

वार्ता के बाद सफाई मजदूर एकता मंच के अध्यक्ष बलराम पटेल ने कहा कि लंबे संघर्ष के बाद अपर नगर आयुक्त डी से वार्ता में विभिन्न विषयों पर सहमति बनी। यदि कर्मचारियों के पक्ष में हुए फैसले को तय समय में लागू नहीं किया गया तो कर्मचारी आंदोलन के लिए बाध्य होंगें।

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments