श्री प्राचीन दधिकान्दो मेला कमेटी शंकर लाल भार्गव रोड के नवनियुक्त अध्यक्ष पार्षद रूद्र सेन जायसवाल ने कमेटी के संरक्षक श्री पंचायती अखाड़ा उदासीन के पूज्य महंत शिवानंद जी महाराज की संस्तुति एवं कमेटी के पदाधिकारी एवं सदस्यों की सहमति पर सतेन्द्र तिवारी लाल भाई को पुनः एक बार महामंत्री पद के लिए चुना गया और अंकुश शर्मा को उपाध्यक्ष मनोनीत किया कमेटी के अध्यक्ष रुद्रसेन जायसवाल ने कहा कि 17 सितंबर को कमेटी अपनी प्राचीन परंपरा का गौरव बढ़ाते हुए धूमधाम के साथ दधिकान्दो मेला का दल निकालेगी जिसकी तैयारी कमेटी के सभी नवनियुक्त पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने शुरू कर दी है इ
इस अवसर कमेटी के संरक्षक प्रण विजय सिंह, कोषाध्यक्ष दिनेश जायसवाल ,पदुम जायसवाल ,राजेश केसरवानी, सतीश जायसवाल आदि कमेटी के पदाधिकारी ने उन्हें बधाई दी।
Anveshi India Bureau