प्रयागराज | 69वीं माध्यमिक विद्यालयीय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत द्वितीय संभागीय योगासन प्रतियोगिता, सोरांव संभाग का आयोजन गयादीन विश्वकर्मा इण्टरमीडिएट कालेज में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में स्वास्थ्य, अनुशासन और सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।
प्रतियोगिता में अनेक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया जिसमें विशेष रूप से जयप्रकाश नारायण बालिका विद्यालय, कौड़ीहार; विक्रमादित्य सिंह इण्टर कालेज, गोरापुर; चन्द्रशेखर आज़ाद इण्टर कालेज, पूरबनारा; उच्च प्राथमिक विद्यालय, थरवई एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय, ताजुद्दीनपुर के प्रतिभागियों ने अपनी योग प्रतिभा का प्रदर्शन कर दर्शकों की सराहना प्राप्त की।
इस अवसर पर अमृत एजुकेशनल एण्ड चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष तीर्थराज विश्वकर्मा ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया और सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। अपने प्रेरक उद्बोधन में उन्होंने कहा कि योग केवल व्यायाम नहीं, बल्कि जीवन की एक कला है। यह हमारे मन, शरीर और आत्मा को स्वस्थ एवं संतुलित बनाता है। विद्यार्थी जब शिक्षा के साथ योग को अपनाते हैं, तो वे न केवल शारीरिक रूप से मजबूत होते हैं बल्कि मानसिक और बौद्धिक रूप से भी प्रगति करते हैं। आज की पीढ़ी को योग की परंपरा को आगे बढ़ाकर समाज और राष्ट्र को नई दिशा देनी चाहिए।
इस अवसर पर अनिल पटेल, वत्सला जायसवाल, महेश कुमार, श्वेता तिवारी, गायत्री यादव, संजय जायसवाल, राकेश कुमार, राम असरे पाल सहित विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे, जिनके सहयोग से आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
Anveshi India Bureau