प्रयागराज 30 सितम्बर। “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़े के अंतर्गत “स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता” पर आज सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के केन्द्रीय संचार ब्यूरो प्रयागराज द्वारा मुंशी का पूरा, गारापुर रोड झूंसी में जन जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके अंतर्गत श्रमदान कर उपस्थित लोगों को ब्यूरो के कार्यक्रम प्रभारी राम मूरत द्वारा स्वच्छता शपथ दिलायी गयी। उन्होंने स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम अपने व्यवहार में स्वच्छता को अपनाकर स्वस्थ रह सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान कमलेश शर्मा संयोजक गंगा समग्र का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम के दौरान आजाद बिन्द, हिमांशु शर्मा, शुभम, रवी, पंकज संजय गुड्डू, आलम, हर्ष विश्वकर्मा, चन्द्रजीत यादव आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे। उपस्थित लोगों को विकसित भारत प्रचार सामग्री व न्यु इंडिया समाचार उपलब्ध कराया गया।
Anveshi India Bureau