मुख्यमंत्री योगी खुद तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे हैं। सीएम यहां रात्रि विश्राम भी करेंगे और मेला क्षेत्र में भ्रमण भी करेंगे।
महाकुंभ मेले से तीन दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिनी दौरे पर बृहस्पतिवार को प्रयागराज पहुंचे। सीएम ने कई निर्माण कार्यों के लोकार्पण के साथ महाकुंभ की तैयारियों को अंतिम रूप दिया।
महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी से होगी। खास यह है कि अगले दिन ही मकर संक्रांति के दिन पहला शाही स्नान होगा। ऐसे में आयोजन से पहले मुख्यमंत्री खुद तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे हैं। रात्रि विश्राम भी करेंगे और मेला क्षेत्र में भ्रमण करेंगे। सीएम का हेलीकॉप्टर करीब 1:30 बजे नैनी के डीपीएस मैदान में उतरा। उन्होंने अरैल घाट पर स्नान घाट की तैयारियों का जायजा लिया और यहां पर कराए गए कार्यों को देखा। इसके बाद वह संगम पहुंचे और यहां पर मां गंगा का पूजन किया। उनके साथ प्रदेश के कई कैबिनेट मंत्री और जिले के तमाम विधायक मौजूद हैं।
Courtsyamarujala.com