मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ-2025 के सारे कार्याें को पूरा करने की समय सीमा 10 दिसंबर तय कर दी है। अफसरों से कहा, इसके बाद काम शेष रहा तो आपके लिए अच्छा नहीं होगा। सीएम 10-15 दिनों पर नियमित निरीक्षण की बात भी कही। मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर सुबह सवा दस बजे परेड मैदान में उतरा और शाम को साढ़े चार बजे रवाना हुआ। करीब सवा छह घंटे के कार्यक्रम के दौरान सीएम ने महाकुंभ-2025 के लोगो, वेबसाइट, एप तथा भूमि एवं सुविधाओं के लिए तैयार अप्लीकेशन का अनावरण किया।
इससे पहले मुख्यमंत्री ने संगम दर्शन एवं पूजन के बाद बाढ़ के पानी में डूबे मेला क्षेत्र का मोटरबोट से निरीक्षण किया। अक्षयवट एवं हनुमान मंदिर पूजन तथा निरीक्षण के बाद उन्होंने संतों संग वार्ता में महाकुंभ आयोजन पर चर्चा की। इसके बाद उन्होंने डेढ़ घंटे से अधिक समय तक अफसरों संग 5650.66 कराेड़ रुपये 600 से अधिक परियोजनाओं की समीक्षा की।महाकुंभ के कई काम पिछड़ गए हैं। इस पर वरिष्ठ अफसरों के साथ मुख्यमंत्री ने भी चिंता जताई। फाफामऊ में सिक्स लेन पुल, प्रयागराज-रायबरेली फोर लेन एवं रिंग रोड के निर्माण में देरी पर ज्यादा चिंता दिखी। प्रयागराज-रायबरेली मार्ग का तो अभी तक महज 52 फीसदी ही काम हुआ है। इस पर एनएचएआई के अफसरों से स्पष्ट कहा कि समय सीमा के भीतर हर हाल में काम पूरा हो जाए। अफसरों ने भी सिक्स लेन पुल पर स्टील ब्रिज समेत सभी काम दिसंबर के पहले सप्ताह में पूरा हो जाने की बात कही।