प्रयागराज। अंडर 14 जनपद स्तरीय क्रिकेट चयन का ट्रायल मजीदिया इस्लामिया इंटर कॉलेज प्रयागराज के प्रांगण में पंडित हनुमत त्रिपाठी इंटर कॉलेज इस्माइलगंज प्रयागराज के निर्देशन में तीन दिवसीय क्रिकेट ट्रायल का चयन मुख्य क्रिकेट कोच, सिलेक्ट हसबीन अहमद के निर्देशन में संपन्न हुआ। क्रिकेट चयन ट्रायल के मुख्य अतिथि पं.हनुमत दत्त त्रिपाठी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य वेद प्रकाश मिश्रा और मजीदिया इस्लामिया इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।जनपद स्तरीय क्रिकेट चयन ट्रायल में 200 क्रिकेट खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जिसमें अंदर 14 के 19 सदस्यों की जनपद स्तरीय टीम का गठन मुख्य सिलेक्ट हसबीन अहमद, अजय कुमार यादव, ग़ालिब अंसारी, एवं मोहम्मद नवीं,अकिल अब्बास रिज़वी उपस्थित रहे। मंडल स्तरीय टीम का चयन कल मजदिया इस्लामिया इंटर कॉलेज के ग्राउंड पर संपन्न होगा।जिसमें प्रतापगढ़,कौशांबी,फतेहपुर, प्रयागराज की टीम प्रतिभा करेंगी।
Anveshi India Bureau