महाकुंभ 2025 के तहत “दिव्य कुंभ, भव्य कुंभ, ऐतिहासिक कुंभ” की थीम पर कार्य करते हुए उत्तर मध्य रेलवे मंडल प्रयागराज एवं जिला अपराध नियोजन समिति के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य महाकुंभ जैसे विराट एवं ऐतिहासिक आयोजन में निस्वार्थ सेवा भाव से कार्य कर रहे समिति के सदस्यों एवं पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ के चेयरमैन कमलेश श्रीवास्तव ने की। मुख्य अतिथि के रूप में अपर मंडल रेल प्रबंधक संजय कुमार सिंह उपस्थित रहे।
विशिष्ट अतिथियों में प्रयागराज के महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी, समिति वाइस चेयरमैन समिति, पंकज जयसवाल, आर्य कन्या शिक्षण ग्रुप, आर एस वर्मा आईएएस पूर्व कमिश्नर उत्तर प्रदेश सरकार, समिति के कोषाध्यक्ष राकेश द्विवेदी (कानपुर) मौजूद रहे।
समारोह का शुभारंभ समिति के सचिव संतोष कुमार द्वारा स्वागत भाषण से किया गया। सभी अतिथियों का स्वागत पारंपरिक अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह, एवं प्रशंसा पत्र भेंट कर किया गया।
मुख्य अतिथि संजय कुमार सिंह ने कहा, “महाकुंभ केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं है, बल्कि यह सेवा, अनुशासन और सामाजिक समर्पण का जीवंत प्रतीक है। समिति के सदस्यों का कार्य सराहनीय है और भविष्य में भी हम रेलवे प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
महापौर प्रयागराज उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने समिति की सराहना करते हुए कहा, “मैं स्वयं इस समिति का सेवक और पदाधिकारी हूं। समिति जब भी मुझे पुकारेगी, मैं 24 घंटे सेवा के लिए तत्पर रहूंगा। यह मेरे लिए गौरव और कर्तव्य दोनों है।”
265 पदाधिकारियों के साथ मीडिया कर्मियों को मिला सम्मान
समारोह का मुख्य आकर्षण वह क्षण था जब समिति के 265 सदस्यों एवं पदाधिकारियों को उनके योगदान के लिए मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया। उन्हें प्रशंसा पत्र, सम्मान चिह्न, और सार्वजनिक सराहना प्रदान की गई।
इन कार्यकर्ताओं ने श्रद्धालुओं के मार्गदर्शन, यातायात नियंत्रण, साइबर जागरूकता, महिला सुरक्षा, अपराध निरोध, एवं सार्वजनिक सहयोग जैसे क्षेत्रों में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाया।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने नागरिक भागीदारी, स्वयंसेवकों के समर्पण, और प्रशासनिक सहयोग की विशेष सराहना की। उन्होंने कहा कि महाकुंभ जैसे आयोजनों की सफलता के पीछे सेवा और समर्पण की भावना ही मुख्य आधार है।
आज के आयोजन में मुख्य रूप से सर्वश्री बीके श्रीवास्तव राजेश कुमार अजीत कुमार सिन्हा, शोएब आलम संजय उपाध्याय श्रवण गौर राजेश निषाद खन्ना, संजय शुक्ला, आर ए फारुकी विशाल श्रीवास्तव प्रशांत सिंह हसन ए नकवी, शकील अहमद खान राकेश शर्मा, फैजानुद्दीन अंसारी मोहम्मद राजू, फैयाज अली फैजी रामबाबू सिंह मनीष विश्वकर्मा पंकज कुमार, मोहम्मद जावेद, लक्ष्मीकांत मिश्रा, अर्जुन सिंह, अमित कुमार गुप्ता सिद्धार्थ शर्मा, मोहम्मद हलीम यासीन अहमद शेख, रूपेश जैन अखिलेश चंद जैन, उत्कर्ष गुप्ता गणेश मोहन श्रीवास्तव सतीश साहू, नरेंद्र मिश्रा डॉक्टर सुभाष चंद्र जयसवाल अजय कुमार बिंद, आयुष जायसवाल, देवेश शुक्ला आईईआरटी, अंकित सिंह अपने अधीनस्थ टीमों के साथ उपस्थित रहे और कार्यक्रम को संपन्न कराने में विशेष योगदान दिए।
समारोह का समापन राष्ट्रीय गान एवं सामूहिक संकल्प के साथ हुआ, जिसमें उपस्थितजनों ने समाज हित में कार्य करते रहने का दृढ़ निश्चय किया।
Anveshi India Bureau