प्रयागराज। अमृत एजुकेशनल एण्ड चैरिटेबल ट्रस्ट एवं मेरा युवा भारत, प्रयागराज के संयुक्त तत्वावधान में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अंतर्गत तीन दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिवस को “समाज सेवा दिवस” के रूप में मनाया गया।

इस अवसर पर गयादीन विश्वकर्मा इंटरमीडिएट कॉलेज, प्रयागराज में संगोष्ठी, सेवा कार्यक्रम एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान समाज के जरूरतमंद लोगों को कंबल एवं खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया गया। साथ ही उपस्थित युवाओं एवं विद्यार्थियों ने समाज सेवा, राष्ट्र निर्माण एवं सामाजिक समरसता के लिए समर्पित रहने की शपथ ली।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला प्रोबेशन अधिकारी, प्रतापगढ़ श्री रामबाबू विश्वकर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि समाज के कमजोर वर्गों की सहायता करना ही सच्ची मानव सेवा है। उन्होंने युवाओं से सेवा कार्यों में सक्रिय सहभागिता निभाने का आह्वान किया।
अमृत एजुकेशनल एण्ड चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष तीर्थराज विश्वकर्मा ने कहा कि ट्रस्ट शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सामाजिक सेवा के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रहा है और भविष्य में भी समाज के उत्थान हेतु इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा।
कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थी, शिक्षकगण, ट्रस्ट के पदाधिकारी एवं समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए समाज सेवा के संकल्प को आगे बढ़ाने का आह्वान किया।
Anveshi India bureau



