राष्ट्रीय सनातन एकता मिशन के बालसन चौराहा स्थित कार्यालय पर 10 जुलाई गुरूवार को दोपहर 12 बजे से सूचना के अधिकार (आरटीआई) पर संगोष्ठी है। मुख्य अतिथि राज्य सूचना आयुक्त पीएन द्विवेदी है। सनातन एकता मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं अशोक कुमार पाठक ने बताया कि सरकार ने आम पब्लिक को सूचना का अधिकार देकर सराहनीय और बहुत बड़ा काम किया है लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि अधिकांश लोगों को इसकी प्रक्रिया के बारे में जानकारी नहीं है कि किस प्रकार से सूचना के अधिकार के तहत बहुत सी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं और उसका उपयोग अपने लिए और समाज के लिए कर सकते हैं। इस पर राज्य सूचना आयुक्त पीएन द्विवेदी विस्तार से प्रकाश डालेंगे। राज्य सूचना आयुक्त पीएन द्विवेदी का कहना है कि सरकार ने आम लोगों की जानकारी, उनके हितों की सुरक्षा और अधिकार के तहत सूचना का अधिकार दिया है लेकिन लोगों को सूचना के अधिकार और उसका किस तरह से, कहां पर उपयोग करना है, इसकी जानकारी नहीं है इसलिए प्रदेश में संगोष्ठी और कार्यशाला के माध्यम से सूचना के अधिकार की जानकारी लोगों को दी जा रही है। संगोष्ठी में सनातन एकता मिशन के राष्ट्रीय संरक्षक पं देवराज पाठक, अधिवक्ता दिलीप द्विवेदी,विपुलेश त्रिपाठी ,पं अनूप कुमार, वरिष्ठ समाजसेवी राजीव कुमार मिश्रा, वरिष्ठ शिक्षक नेता डा हरिप्रकाश यादव, कामेश्वर मौर्या, लवकुश पटेल, सुभाष चन्द्र मिश्र सहित अन्य लोग शामिल होंगे।
Anveshi India Bureau