उत्तर मध्य रेलवे में दिनांक 27.अक्टूबर से 02.नवम्बर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। इस सप्ताह के तहत आज उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे नरेश पाल सिंह के मुख्य आतिथ्य में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में महाप्रबंधक ने कहा कि, इस वर्ष की थीम सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी है। उन्होने इस थीम के दो मुख्य अर्थों पर बल दिया। उन्होंने कहा कि, सिस्टम में भ्रष्टाचार रोकने और पारदर्शिता लाने के लिए केवल सतर्कता विभाग ही नहीं, बल्कि सबको मिलजुलकर काम करना पड़ेगा । सभी को अपने-अपने तरीके से योगदान देकर इस जिम्मेदारी को निभाना है । उन्होंने सतर्कता को सुनिश्चित करने के लिए प्रमुख कदमों पर प्रकाश डाला और कहा कि, स्टाफ ग्रीवान्सेज और शिकायतों को प्रभावी ढंग से और स्थाई व्यवस्था के तहत हैण्डल करना आवश्यक है । डी एंड आर केसों के संदर्भ में सतर्क रहने की आवश्यकता है। जानबूझकर देरी करने से गलत लोगों को छूट मिल जाती है और वे प्रोत्साहित होते हैं । नियम-कानूनों की जानकारी के अभाव में अनजाने में होने वाली गलतियों को रोकने के लिए स्टाफ को जागरूक करना और उन्हें नियम-कायदों की जानकारी देना जरूरी है साथ ही सिस्टम में पारदर्शिता बढ़ाने के लिए आई.टी. टूल्स, डिजिटल इनीशिएटिव और वेब-पोर्टल का अधिक से अधिक उपयोग किया जाना चाहिए ।
महाप्रबंधक ने सभी से इस भावना को केवल तीन महीने या एक सप्ताह तक सीमित न रखकर, सालभर जीवंत रखने और तटस्थ न रहने बल्कि सक्रिय रहने का संकल्प लेने का आह्वान किया ।
मुख्य वक्ता शरत सुधाकर चंद्रायन प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक ने चेंजिंग दी माइंडसेट विषय पर अपना प्रस्तुतिकरण दिया। उन्होंने कहा कि, साझा जिम्मेदारी की शुरुआत व्यक्तिगत सक्रियता से होनी है और परिवर्तनकारी बदलाव के लिए यह सतत प्रयास की आवश्यकता होती है, जिस पर तुरंत शुरुआत करना आवश्यक है।
इस अवसर पर, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक ने मुख्य अतिथि सहित सभी विशिष्ट आमंत्रित अतिथियों और विभागाध्यक्षों का हार्दिक स्वागत किया । उन्होंने बताया कि इस सप्ताह के दौरान उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज, झाँसी व आगरा मंडलों में सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराये जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि सप्ताह के कार्यक्रमों के क्रम में मुख्य सतर्कता आयुक्त के निर्देशानुसार आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसके तहत वेंडर्स, आउटसोर्स कर्मचारियों और कॉन्ट्रैक्टर्स जैसे सभी स्टेकहोल्डर्स को शामिल करते हुए ग्राम सभाओं आदि में भी जाकर भ्रष्टाचार दूर करने में उनके सहयोग के लिए प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर सतर्कता जागरूकता पत्रिका “जागृति” का विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे के सभी विभागों के प्रधान विभागाध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
Anveshi India Bureau



