रियालिटी शो ‘फैबुलस लाइव्स वर्सज द बॉलीवुड वाइव्स’ में नजर आईं शालिनी पासी इन दिनों इंटरनेट पर भी छाई हुई हैं। हाल ही में उन्होंने बताया है कि वह जो कुछ भी कमाती हैं उसे दान दे देती हैं। साथ ही वह महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए भी काम कर रही हैं।
नेटफ्लिक्स के एक शो ‘फैबुलस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ को दर्शकों ने काफी पसंद किया। इस बार के सीजन में दर्शकों को दिल्ली की सोशलाइट शालिनी पासी बहुत भा गईं। उनका अंदाज और आलीशान जिंदगी देखकर लोग काफी इंप्रेस हुए। हाल ही में एक इंटरव्यू में शालिनी ने बताया कि वह जो भी अपने काम से कमाती हैं, उसे वह दान दे देती हैं। कहां जाता है उनका दान किया पैसा जानिए?

दान करती हैं अपनी कमाई
हाल ही में एक इंटरव्यू में शालिनी कहती हैं, ‘मेरी पूरी एक्टिंग फीस बिहार में यूनिसेफ के माध्यम से एक गांव में जाती है। मैं जो कुछ भी करती हूं मेरी सारी कमाई दान में जाती है। मैं यूनिसेफ के साथ लगन से काम करती हूं। इसके अलावा मैं महिलाओं के बारे में एक शो बनाने की कोशिश कर रही हूं। एक ऐसा शो जो भारतीय संस्कृति को दिखाएगा। हालांकि मुझसे अक्सर कहा जाता है कि ऐसे शो को देखने के लिए कम ही दर्शक मिलेंगे। लेकिन मैं भारत को, अपनी संस्कृति को और महिलाओं की शक्ति दिखाने के लिए तैयार हूं।

जीती हैं आलीशान जिंदगी
शालिनी पासी नेटफ्लिक्स के शो फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स में नजर आई थीं। इस शो के जरिए उनकी आलीशान जिंदगी के बारे में लोगों ने जाना था। शालिनी का घर किसी महल से कम नहीं है। साथ ही शालिनी एक आर्ट कलेक्टर भी हैं वह करोड़ों की कीमत वाली पेंटिंग और आर्ट खरीदती हैं।

पॉपुलैरिटी से डर गए थे बाकी प्रतियोगी
जब शालिनी शो में थी, तो उनसे बाकी प्रतियोगी काफी डर गए थे। दरअसल, दर्शकों के बीच उनकी पॉपुलैरिटी काफी बढ़ गई थी। इस बारे में पिछले दिनों शो के गेस्ट होस्ट करण जौहर ने भी बात की थी। उन्होंने एक दूसरी प्रतियोगी महीप कपूर से इस बारे में पूछा था। तब महीप ने मुस्कुराते हुए कहा था कि आप मुझे अपनी बातों से सिरदर्द दे रहे हैं। इस पर करण ने कहा कि मेरी बातों से यह सिरदर्द है या फिर शालिनी की लोकप्रियता के कारण सिरदर्द हो रहा है। इस सारी बातचीत का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआए तो यूजर्स ने कई तरह के कमेंट किए।

शाहरुख-गौरी से है दोस्ती
शो ‘फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स’ में शालिनी पासी ने गौरी खान और शाहरुख खान से दोस्ती के बारे में भी बताया था। उन्होंने बताया कि उनके बिजनेसमैन पति और शाहरुख की पत्नी गौरी दिल्ली में पड़ोसी रहे हैं, वे एक साथ बड़े हुए। साथ ही शालिनी के पति ने तो शाहरुख के साथ पढ़ाई भी की है। यहां तक कि शालिनी का बेटा और शाहरुख, गौरी का बेटा आर्यन भी एक साथ यूनिवर्सिटी गए। इस तरह से वे लोग एक-दूसरे को लंबे समय से जानते हैं।
Courtsy amarujala.com