कैराना रोड औद्योगिक क्षेत्र में नवकार जैन और संयम जैन की कृषि यंत्र बनाने की फैक्टरी है। इसी में हादसा हो गया। वीरेंद्र की मौत हो गई, जबकि अंकित और राशिद घायल हो गए।
कैराना रोड स्थित औद्योगिक क्षेत्र में कृषि यंत्र बनाने की फैक्टरी में काम करते समय मशीन की चपेट में आकर ऑपरेटर की मौत हो गई, जबकि दो कर्मचारी घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शहर कोतवाली क्षेत्र में ऐरटी रोड पर नवकार जैन और संयम जैन की अतुल्या डिस्क प्राइवेट लि. नाम से कृषि यंत्र हैरो बनाने की फैक्टरी है। बृहस्पतिवार शाम को फैक्टरी में कर्मचारी और मजदूर काम कर रहे थे। काम करते समय अचानक मशीन फट गई।
मशीन फटने से उसके टूटे पार्ट्स की चपेट में आकर वहां काम कर रहे ऑपरेटर वीरेंद्र सिंह निवासी गांव जसाला, कर्मचारी अंकित निवासी गांव लिलौन और राशिद निवासी गांव बलवा गंभीर घायल हो गए। घायलों को तत्काल शामली के बुढ़ाना रोड स्थित निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने वीरेंद्र को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य दोनों घायलों का उपचार किया।
फैक्टरी के निदेशकों की तरफ से शहर कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे की जानकारी ली। इस मामले में परिजनों की तरफ से अभी तहरीर नहीं दी गई है।



