सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस पर अधिवक्ता द्वारा उछाले गए जूते को लेकर किए गए प्रश्न पर उनका कहना था कि यह किसी भी सूरत में उचित नहीं है। इस घटना से सनातन धर्म का उपहास उड़ाने वालों को सबक जरूप लेना चाहिए।
गोवर्धनमठ पुरी शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद जी महाराज ने कहा है कि सनातन धर्म पर टिप्पणी करना अनुचित एवं अशोभनीय है। पुरी शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज ने यह बातें अपने प्रवास के तीसरे दिन सोमवार नई झूंसी के शिवगंगा आश्रम में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहीं। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस पर अधिवक्ता द्वारा उछाले गए जूते को लेकर किए गए प्रश्न पर उनका कहना था कि यह किसी भी सूरत में उचित नहीं है। इस घटना से सनातन धर्म का उपहास उड़ाने वालों को सबक जरुर लेना चाहिए।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शायद यह भूल गए हैं कि वह किसकी बदौलत सत्ता पर आसीन है। पुरी शंकराचार्य ने उन्हें विशुद्ध व्यापारी और चीन को चालबाज देश करार दिया। कहा कि दोनों देश भरोसेमंद नहीं हैं। कहा कि भारत इन दोनों देशों की कुटिल चालें समझता है। कूटनीति में माहिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वैश्विक पटल पर जज्बाती चालें न चलकर परिपवक्ता का परिचय दे रहे हैं।
महाकुंभ के बाद इस साल लगने वाले माघ मेले के प्रश्न पर पुरी शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद ने कहा कि गंगा मां और लक्ष्मी देवी की कृपा से मेला प्रशासन इस बार मेले की पूरी तैयारी कर लेगा। कहा कि महाकुंभ के बाद लगने वाले माघ मेले में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहेगी। पुरी शंकराचार्य के प्रवास के तीसरे दिन भी भारी संख्या में उनके भक्त उनका आशीर्वाद लेने आश्रम पहुंचे। इस दौरान पुरी शंकराचार्य ने भक्तों के भी धर्म और आध्यात्म से जुड़े प्रश्नों पर उनकी शंकाए दूर की। पुरी शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज 17 अक्टूबर तक अपने नई झूंसी स्थित शिवगंगा आश्रम में प्रवास करेंगे।



