Tuesday, September 16, 2025
spot_img
HomeNationalShare Market Alert: बाजार में बिकवाली हावी; शुरुआती बढ़त गंवाकर 1100 अंक...

Share Market Alert: बाजार में बिकवाली हावी; शुरुआती बढ़त गंवाकर 1100 अंक फिसला सेंसेक्स, निफ्टी 24000 से नीचे

घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को शुरुआती बढ़त के बावजूद गिरावट दिखी। दोपहर 11 बजकर 49 मिनट पर बीएसई सेंसेक्स 1,153.26 (1.44%) टूटकर 78,648.17 पर पहुंच गया। दूसरी ओर, एनएसई निफ्टी 375.86 (1.55%) अंक टूटकर 23,870.85 के स्तर पर पहुंच गया।अब जानते हैं बाजार का विस्तृत हाल..

घरेलू शेयर बाजार हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सकारात्मक रुख के साथ खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 329.23 अंक चढ़कर 80,130.66 अंक पर पहुंचा, जबकि निफ्टी 118.75 अंक बढ़कर 24,365.45 अंक पर पहुंचा। हालांकि, धीरे-धीरे बाजार ने अपनी बढ़त गंवा दी और लाल निशान पर पहुंच गया। दोपहर 11 बजकर 49 मिनट पर बीएसई सेंसेक्स 1,153.26 (1.44%) टूटकर 78,648.17 पर पहुंच गया। दूसरी ओर, एनएसई निफ्टी 375.86 (1.55%) अंक टूटकर 23,870.85 के स्तर पर पहुंच गया।

 

एक्सिस बैंक के कारण शेयर बाजार में भारी गिरावट

विदेशी फंडों के निरंतर प्रवाह और वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में इक्विटी बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल आया। हालांकि, दोनों बढ़त को ज्यादातर नहीं संभाल पाए। बाद में एक्सिस बैंक के कारण इसमें भारी गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स की कंपनियों में से एक्सिस बैंक में 3.50 प्रतिशत की गिरावट आई, क्योंकि देश के तीसरे सबसे बड़े निजी क्षेत्र के ऋणदाता ने मार्च तिमाही में मामूली गिरावट दर्ज करते हुए 7,117 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 7,130 करोड़ रुपये था।

 

सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल

एनएसई के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर

हरे निशान पर खुला था बाजार

 

इससे पहले 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क सूचकांक शुरुआती कारोबार में 329.23 अंक चढ़कर 80,130.66 अंक पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 118.75 अंक चढ़कर 24,365.45 अंक पर पहुंच गया था। हालांकि, बाद में दोनों बेंचमार्क सूचकांकों ने शुरुआती बढ़त गंवा दी और गिरावट के साथ कारोबार करने लगे। एक वक्त बीएसई बेंचमार्क करीब 800 तो निफ्टी 220 अंक गिरकर कारोबार कर रहा था।

 

किसे फायदा-किसे नुकसान?

 

अदाणी पोर्ट्स, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा और इटरनल भी लुढ़कते दिखे। हालांकि, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचसीएल टेक, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक सबसे ज्यादा फायदे में रहे। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 8,250.53 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

 

एशियाई और अमेरिकी बाजारों का हाल

 

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स, टोक्यो का निक्केई 225, शंघाई एसएसई कंपोजिट और हांगकांग का हैंग सेंग सकारात्मक रुख के साथ में कारोबार कर रहे थे। गुरुवार को अमेरिकी बाजार काफी तेजी के साथ बंद हुए थे। नैस्डैक कंपोजिट में 2.74 फीसदी, एसएंडपी 500 में 2.03 प्रतिशत और डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 1.23% की तेजी आई।

 

 

 

Courtsy amarujala

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments