प्रयागराज के एसएस खन्ना डिग्री कॉलेज में मंगलवार को “मस्ती की पाठशाला” कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रयागराज जिले के विभिन्न डिग्री कॉलेजों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और विभिन्न रोचक गतिविधियों में हिस्सा लिया। इस आयोजन में शिफा फातिमा पुत्री शमशाद अहमद निवासी दरियाबाद प्रयागराज ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया।कॉलेज के समस्त अध्यपाको व छात्राओ ने प्रथम पुरस्कार प्राप्ति पर काफ़ी प्रशंसा की कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देना था। प्रतियोगिता के दौरान मनोरंजक और शिक्षाप्रद सत्रों का भी आयोजन किया गया, जिससे छात्रों को नया अनुभव और सीखने का अवसर मिला। इस अवसर पर विभिन्न कॉलेजों से आए हुए समस्त छात्रों ने मुबारकबाद दिया शिफा फातिमा पढ़ाई में हमेशा अव्वल आती रही वहीं शिफा फातिमा ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर अपने माता-पिता का भी नाम रोशन किया।
Anveshi India Bureau