आजादी के 75 वर्ष बाद किन्नर / ट्रांसजेंडर अब जागरूक हो गये है। वह अब शिक्षा के सहारे समाज में अपना स्थान बनाने को लेकर गंभीर हो गये है। इतना ही नहीं वह अब सामाजिक जागरूकता के कार्यक्रमो में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने लगे हैं। किन्नर/ट्रांसजेंडर समुदाय की ओर से जगत तारन गोल्डेन जुबली इण्टर कालेज के सभागार में सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम आज हुआ। उप्र किन्नर वेलफेयर बोर्ड की वरिष्ठ सदस्य और उप्र किन्नर अखाड़ा की प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि (टीना मा) के संयोजकत्व में समर्पित ट्रस्ट और सतरंगी सलाम संगठन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में अतिथिगण एडीएम महाकुंभ डा विवेक कुमार चतुर्वेदी, अपर नगर आयुक्त सुश्री दीपशिखा पाण्डेय, आर्यकन्या पीजी कॉलेज के शासी निकाय अध्यक्ष पंकज जायसवाल, जगत तारन गोल्डेन जुबली इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या श्रीमती सुष्मिता कानूनगो, समाजसेवी नाजिम अंसारी, भारतेन्दु विमल दुबे ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रधानाचार्या श्रीमती सुष्मिता कानूनगो ने अतिथियों का स्वागत और महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि ने सभी को अंगवस्त्रम, मोमेंटो और बुके देकर स्वागत किया।कार्यक्रम का संचालन करते हुए डा प्रभाकर त्रिपाठी ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार से प्रकाश डाला। वक्ताओं ने किन्नर/ ट्रांसजेंडरों को सामाजिक जागरूकता के साथ शिक्षा ग्रहण करने पर जोर दिया जिससे कि वह समाज की मुख्य धारा में आ सके। जब वह शिक्षित होकर समाज में आएंगे तो लोग और संस्थाएं उनको हाथों हाथ लेगी, इससे उनका और उनके समाज का सम्मान भी बढ़ेगा। वक्ताओं ने कहा कि सरकार और बहुत सी संस्थाएं किन्नर / ट्रांसजेंडरों के हित में कार्य कर रही है। वक्ताओं ने महाकुम्भ के दौरान स्वच्छता पर विशेष रूप से जोर दिया। कुंभ के दौरान प्लास्टिक के बजाय दोना, पत्तल और कुल्हड़ के प्रयोग पर जोर दिया गया जिससे कि मेला क्षेत्र प्रदूषण मुक्त रहें। एडीएम महाकुंभ डा विवेक चतुर्वेदी, अपर नगर आयुक्त दीपशिखा पाण्डेय और आर्यकन्या पीजी कॉलेज शासी निकाय के अध्यक्ष पंकज जायसवाल ने भी महाकुंभ में स्वच्छता और दोना, पत्तल और कुल्हड़ के प्रयोग पर जोर दिया। किन्नर/ ट्रांसजेंडरों ने सामाजिक जागरूकता के नाट्य मंचन और जागरूकता कार्यक्रम प्रस्तुत किए। श्रीमहंत संजनानंद गिरि, विशाखा, शनाया, भारतेन्दु विमल दुबे सहित अन्य लोगों ने विचार व्यक्त किए। प्रोजेक्टर के माध्यम से किन्नर/ट्रांसजेंडर पर डाक्यूमेंट्री लोगों को दिखाई गयी। गणेश वंदना, सामाजिक जागरूकता के लिए मंचन किया जिसका करतल ध्वनि से सभी ने प्रशंसा किया।
Anveshi India Bureau