प्रयागराज। डॉ ज़ाहेदा खानम की देखरेख में खानम आर्ट गैलरी छात्रों को प्रेरित करने और उनके रचनात्मक और कुशल दिमाग का पोषण करने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करती रही है।
शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर ऐसी ही एक अनूठी पहल, छाता सजाने की प्रतियोगिता रखी गई, जिससे छात्रों को सामान्य से अलग सोचने और अपनी रचनात्मकता को व्यक्त करने का अवसर मिला । इस कार्यक्रम में सभी आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने भाग लिया। यह कार्यक्रम 5 सितंबर, 2024 को दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक खानम आर्ट गैलरी में हुआ।खानम आर्ट गैलरी की निदेशक डॉ ज़ाहेदा खानम एवं अतिथियों ने विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया। विशिष्ट अतिथि एवं निर्णायक मंडल में निवर्तमान कार्यकारिणी सदस्य राज्य ललित कला अकादमी संस्कृति मंत्रालय उ.प्र.के प्रख्यात कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा एवं वरिष्ठ कलाकार तलत महमूद और कलाकार सादमा वसी रहे। प्रारंभ में अतिथियों को पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम संचालन तलत महमूदने किया। बड़ी संख्या में प्रतियोगी बच्चे गार्जियन मौजूद रहे और गैलरी द्वारा आयोजित पिकनिक पार्टी का आनंद उठाया।
Anveshi India Bureau