महाकुंभ नगर। किन्नर अखाड़ा महाकुम्भ के अंतिम स्नान महाशिवरात्रि 26 फरवरी स्नान के पश्चात श्रद्धालुओं, शहर के लोगों, मेला प्रशासन और पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए 28 फरवरी को विशाल आभार यात्रा शिविर से चौंक तक निकालने जा रहा था इसके लिए 101 रथ, 21 बघ्घी, काशी का प्रसिद्ध 51 लोगों का डमरू दल सहित अन्य तैयारियां पूरी हो गई थी। मेला क्षेत्र और शहर के चारो ओर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए और मेला प्रशासन के आग्रह पर किन्नर अखाड़ा ने आज आभार यात्रा को स्थगित कर दिया है। किन्नर अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी डा लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी महराज और सभी किन्नर महाकुंभ के सेक्टर -16 संगम लोवर पूर्वी पटरी से 28 फरवरी को अपने – अपने आश्रमों के लिए प्रस्थान करेंगे। किन्नर अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी डा लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी महराज ने बताया कि महाकुंभ मेला क्षेत्र और शहर के चारों तरफ श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दिनों दिन गंगा और संगम स्नान के लिए बढ़ती जा रही है। सड़कों,बस अड़्डा, रेलवे स्टेशनों और एयरपोर्ट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है। ऐसे में आभार यात्रा निकालने से श्रद्धालुओं को भारी परेशानी होगी इसलिए आभार यात्रा को स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि 26 फरवरी को महाशिवरात्रि स्नान के पश्चात किन्नर संत, महात्मा अपने – अपने आश्रमों के लिए प्रस्थान करेंगे। उन्होंने कहा कि किन्नर अखाड़ा श्रद्धालुओं की गंगा, संगम स्नान के लिए बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए उनके और उनके परिवार के मंगल की कामना करता है।
Anveshi India Bureau



