Friday, January 10, 2025
spot_img
HomePrayagrajश्रद्धेय दीनदयाल, अटल बिहारी, अशोक जी की प्रतिमा युवाओं को प्रेरणा देगी-...

श्रद्धेय दीनदयाल, अटल बिहारी, अशोक जी की प्रतिमा युवाओं को प्रेरणा देगी- उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

नगर निगम प्रयागराज के द्वारा प्रेरणा पार्क परिसर में अंत्तोदय के प्रतीक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी, राम जन्मभूमि आंदोलन के प्रणेता श्रद्धेय अशोक सिंघल जी के वृहद् प्रतिमा स्थापना हेतु भूमि पूजन शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के यशस्वी उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ ।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा महापौर गणेश केसरवानी के नेतृत्व में नगर निगम का विस्तार हो रहा है, यह प्रतिमा से श्रद्धेय पंडित दीनदयाल उपाध्याय, अटल बिहारी वाजपेयी और श्रद्धेय हिंदुत्व के पुरोधा अशोक सिंघल जी के प्रतिमा स्थापना होने से प्रेरणा पार्क के नाम से जाना जाएगा ।

महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने अध्यक्षता करते हुए कहा नगर निगम का विकास निरंतर जारी रहेगा यह विकास प्रयागराज को बदलने में भूमिका करेगा, यह प्रतिमा से युवाओं को प्रेरणा मिलेगी जिससे प्रतिमा को देखने से युवाओं को ऊर्जा प्राप्त होगी ।

 

महापौर ने कहा शहर के सभी चौराहों पर ऐतिहासिक प्रतिमा लगायी जा रही है जिससे प्रयागराज में प्रवेश करने वाला नागरिक प्रयागराज को आध्यात्मिक न्याय की नगरी समझें जब प्रवेश करें तो वह समझ जाए कि प्रयागराज में है ।

 

 

इस कार्यक्रम में सांसद प्रवीण पटेल जी विधायक गुरु प्रसाद मौर्य जी विधायक पूजा पाल जी चेयरमैन लखन केसरी जी पूर्व अध्यक्ष शशि वाष्णेॅय जी सुरेश अग्रवाल जी शिवम केसरी जी शैलेंद्र आभा मधुर पार्षद आशीष द्विवेदी, आनंद घड़ियाल, उमेश मिश्रा, सोनू पाठक, पंकज जयसवाल, विश्वास रावत, मुकेश लारा, संजय कुमार, माया देवी, भोला तिवारी, सुरेंद्र यादव, मयंक यादव, ऋषि निषाद, दिग्विजय कुशवाहा, नीरज टंडन, नीरज गुप्ता, दीपिका पटेल, नगर निगम के अपर नगर आयुक्त अरविंद राय जी, अवर अभियंता अनिल मौर्य जी, जेई विनोद प्रजापति जी, राजू पाठक गिरीजेश मिश्रा राजन शुक्ला अजय आनंद परमानंद वर्मा प्रमोद साहू।

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments