प्रदेश सरकार श्रमिकों की परेशानियों को देखते हुए उनकी सुविधाओं पर अब विशेष रूप से ध्यान देने जा रही है। शहर के पांच श्रमिकों के भीड़ वाले इलाके में तीन मंजिला डा भीमराव अम्बेडकर श्रमिक सुविधा केन्द्र बनाया जाएगा जिसमें श्रमिकों के कैण्टीन, बैठने के लिए, पेयजल, चार्जिंग , टायलेट सहित अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। नैनी काटन मिल और रामबाग में श्रमिक सुविधा केन्द्र के निर्माण के लिए अब जमीन मिल गयी है जबकि तीन स्थानों पर निर्माण के लिए श्रम विभाग जमीन की तलाश कर रहा है।
प्रयागराज मण्डल के उप श्रमायुक्त राजेश मिश्र ने बताया कि प्रदेश सरकार श्रमिकों की सुविधा के लिए शहर के पांच प्रमुख स्थानों अल्लापुर, राजापुर, रामबाग, तेलियरगंज और नैनी काटन मिल पर श्रमिकों की सुविधा के लिए तीन मंजिला श्रमिक सुविधा केन्द्र का निर्माण होने जा रहा है । यह निर्माण 1200 से 1700 स्क्वायर फिट में होने जा रहा है। इस श्रमिक सुविधा केन्द्र में श्रमिकों के पंजीकरण , उनके बैठने, कैण्टीन, पीने का पानी, चार्जिंग, टायलेट सहित अन्य सुविधाएं मुहैया करायी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस श्रमिक सुविधा केन्द्र में श्रमिकों को कौशल प्रशिक्षण भी दिया जाएगा जिससे कि वह आगे बढकर बेहतर जीवन निर्वहन कर आर्थिक रूप से संपन्न हो सकें।
Anveshi India Bureau