Wednesday, February 5, 2025
spot_img
HomePrayagrajश्रवणकुंभ का शुभारंभ: संगमतट पर सेवा, समर्पण और समरसता की अनूठी पहल

श्रवणकुंभ का शुभारंभ: संगमतट पर सेवा, समर्पण और समरसता की अनूठी पहल

महाकुंभ 2025 के पवित्र अवसर पर समाज कल्याण विभाग ने संगमतट पर श्रवणकुंभ का भव्य शुभारंभ किया। इस सेवा शिविर का उद्घाटन राज्यमंत्री समाज कल्याण विभाग संजीव कुमार गोंड़ ने किया। नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन और एलिम्को के सहयोग से आयोजित इस शिविर में श्रवण शक्ति में कमी से जूझ रहे जरूरतमंदों को निशुल्क जांच एवं उपकरण प्रदान किए जा रहे हैं।

 

राज्यमंत्री संजीव कुमार गोंड़ ने कहा कि महाकुंभ केवल आस्था का पर्व नहीं, बल्कि सेवा और समर्पण का केंद्र भी है। प्रदेश सरकार समाज के कमजोर वर्ग को मुख्यधारा में लाने हेतु प्रतिबद्ध है, और श्रवणकुंभ इसका जीवंत उदाहरण है। इस पहल से हजारों लोगों को नई आशा और सुविधा प्राप्त होगी।

 

 

शिविर में देश के विभिन्न राज्यों से आए विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा श्रवण संबंधी समस्याओं की जांच की जा रही है। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने सेवा का लाभ उठाने के लिए पंजीकरण कराया।

 

 

 

 

महंत महामंडलेश्वर स्वामी केशवदास जी महाराज ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। इस प्रकार के शिविर न केवल सेवा भावना का विस्तार करते हैं, बल्कि समाज में परोपकार का संदेश भी देते हैं।

 

कार्यक्रम में नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन के समन्वयक डॉ. विशंभर सिंह, समाज कल्याण विभाग के उपनिदेशक आनंद कुमार सिंह, एलिम्को की टीम और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments