Saturday, July 5, 2025
spot_img
HomePrayagrajश्रीमद् भागवत परिवार सेवा समिति द्वारा भूमि पूजन

श्रीमद् भागवत परिवार सेवा समिति द्वारा भूमि पूजन

श्रीमद् भागवत परिवार सेवा समिति द्वारा शिविर महाकुंभ मेला प्रयागराज में अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक श्री शिवाकांत जी महाराज के सानिध्य में दिव्य कुंभ भव्य कुंभ वेणीमाधव मार्ग उत्तरी सेक्टर 8 में भूमि पूजन का कार्य संपन्न किया गया। उक्त भूमि पूजन में उत्तर प्रदेश सरकार की बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री श्रीमती प्रतिभा शुक्ला जी, श्री अनिल शुक्ला जी (मा0पूर्व सांसद), वारसी जी अपर आयुक्त, ज्ञान प्रकाश मिश्रा जी, आईजी श्री राजीव नारायण मिश्रा जी, सीनियर डीसीएम एनसीआर हिमांशु शुक्ला जी, न्यायाधीश मनोज भास्कर जी, प्रीति सिंह जी अध्यक्ष बाल कल्याण समिति/न्यायिक मजिस्ट्रेट उन्नाव, एसडीएम आनंद कुमार जी,एसीपी अनिल कुमार जी, उपसचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद सरोज कुमार मिश्रा जी, सी0ओ0 विजय चौधरी जी, महामनीषी पुरुषार्थ आश्रम पीठाधीश्वर निरंजन स्वामी जी, महामंडलेश्वर जूना अखाड़ा डॉ0उमाकांतानंद सरस्वती जी, श्री संतोष प्रसाद मिश्रा जी केडी गांधी आश्रम अलीगढ़,सीपीओ एनसीआर श्री राजेश शर्मा जी पूर्व राज्यपाल स्व0श्री केशरीनाथ त्रिपाठी के पौत्र श्री सुधांशु त्रिपाठी जी, बड़े हनुमान मंदिर प्रयागराज के मुख्य पुजारी श्री सूरज पांडे जी, आचार्य रवि शास्त्री जी, आचार्य प्रभाकर कृष्ण मोहिनी जी, आचार्य विवेक शास्त्री जी, आचार्य दीपक अवस्थी जी, श्रीकांत तिवारी जी, गंगा समग्र अवध प्रांत संयोजक श्री श्याम जी अध्यक्ष विहिप उन्नाव, श्री आशुतोष मिश्रा जी, अनुदीप श्रीवास्तव जी एवं प्रदीप कुमार जी की उपस्थिति में मंत्रोच्चार के साथ सकुशल भूमि पूजन कराया गया। अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक महाराज श्री शिवाकांत महाराज जी ने बताया कि कल्पों में गंगा दर्शन का जो सुख लाभ प्राप्त होता है। वही सुख महाकुंभ के दौरान एक माह के कल्पवास के दौरान प्राप्त होता है। साथ ही अंतरराष्ट्रीय कथावाचक श्री शिवाकांत महाराज जी ने बताया कि स्थापित शिविर में देश विदेश से आने वाले समस्त भक्तों को रहने व खाने पीने की उत्तम की गई है तथा दिनांक 8 जनवरी 2025 को भव्य सनातनी यात्रा संपूर्ण प्रयागराज जनपद में निकाली जाएगी।

 

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments