हरिमोहन ने उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज मण्डल में वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक (कोचिंग) के पद का कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व वे उत्तर मध्य रेलवे के प्रधान कार्यालय में उप मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक (यूटीएस) के पद पर कार्यरत थे।
श्री हरिमोहन भारतीय रेलवे यातायात सेवा (IRTS) के 2011 बैच के अधिकारी हैं। उन्होंने वर्ष 2004 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक की शिक्षा प्राप्त की है। उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत वर्ष 2013 में उत्तर रेलवे, फिरोजपुर मण्डल में सहायक मण्डल परिचालन प्रबन्धक के रूप में की थी। इसके पश्चात् वे अंबाला मण्डल में मण्डल परिचालन प्रबन्धक, श्रीनगर में एरिया मैनेजर, फिरोजपुर एवं अंबाला मण्डलों में वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक तथा उत्तर रेलवे, बड़ोदा हाउस में उप मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक/फ्रेट एवं मार्केटिंग के महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं।
Anveshi India Bureau



