Monday, September 1, 2025
spot_img
HomeSportsशुभमन गिल का जलवा: आठ शतक और 2775 रन... शुरुआती 55 वनडे...

शुभमन गिल का जलवा: आठ शतक और 2775 रन… शुरुआती 55 वनडे मैचों में बनाए सर्वाधिक रन; विराट और सचिन को पछाड़ा

भारतीय क्रिकेट में हमेशा से ही युवा खिलाड़ियों की तुलना दिग्गजों से की जाती रही है। शुभमन गिल, विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर…ये तीनों नाम आज की पीढ़ी से लेकर पुरानी पीढ़ी तक क्रिकेट प्रेमियों के बीच बहस का मुद्दा रहे हैं। आंकड़ों पर नजर डालें तो शुभमन गिल ने वनडे की सिर्फ 55 पारियों में 2775 रन बना दिए हैं। उनका औसत 59.04 है।

भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल बहुत जल्द एशिया कप में खेलते नजर आएंगे। नौ सितंबर से शुरू हो रहे आगामी टूर्नामेंट के लिए उन्हें भारतीय टीम का उपकप्तान बनाया गया है। गिल ने अपने वनडे करियर की शुरुआत बेहद प्रभावशाली अंदाज में की है। उन्होंने शुरुआती 55 वनडे मैचों में सर्वाधिक रन बनाकर विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया।

Shubman Gill 8 centuries and 2775 runs Scored the most runs in the first 55 ODIs beat Virat and Sachin

 

गिल ने कोहली-सचिन को पछाड़ा

भारतीय क्रिकेट में हमेशा से ही युवा खिलाड़ियों की तुलना दिग्गजों से की जाती रही है। शुभमन गिल, विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर…ये तीनों नाम आज की पीढ़ी से लेकर पुरानी पीढ़ी तक क्रिकेट प्रेमियों के बीच बहस का मुद्दा रहे हैं। आंकड़ों पर नजर डालें तो शुभमन गिल ने वनडे की सिर्फ 55 पारियों में 2775 रन बना दिए हैं। उनका औसत 59.04 है। खास बात यह है कि गिल ने इस दौरान आठ शतक भी जड़े हैं, जो उनकी निरंतरता और बड़े स्कोर बनाने की क्षमता का प्रमाण है।
Shubman Gill 8 centuries and 2775 runs Scored the most runs in the first 55 ODIs beat Virat and Sachin
वहीं, भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने शुरुआती 55 वनडे पारियों में 2059 रन बनाए थे। उनका औसत 42.9 रहा और उन्होंने पांच शतक लगाए। ये आंकड़े साबित करते हैं कि कोहली ने भले ही धीमी शुरुआत की हो, लेकिन आगे चलकर वह दुनिया के सबसे बड़े चेज मास्टर बने और कई रिकॉर्ड तोड़े। इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने शुरुआती 55 पारियों में 1556 रन बनाए थे। उनका औसत 31.76 रहा और इस दौरान उन्होंने कोई शतक नहीं लगाया था।

वनडे की शुरुआती 55 पारियों में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय

बल्लेबाज रन औसत शतक
शुभमन गिल 2775 59.04 8
विराट कोहली 2059 42.9 5
सचिन तेंदुलकर 1556 31.76 0
Shubman Gill 8 centuries and 2775 runs Scored the most runs in the first 55 ODIs beat Virat and Sachin
हाशिम अमला और इमाम-उल-हक पीछे छूटे

अब बात करते हैं ओवरऑल रिकॉर्ड की तो गिल ने हाशिम अमला और इमाम-उल-हक जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ा है। वनडे की शुरुआती 55 पारियों में दूसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला हैं। अमला ने शुरुआती 55 मैचों के बाद 54 पारियों में 2713 रन बनाए थे। उनका औसत 55.37 का रहा और उन्होंने नौ शतक जड़े थे। वहीं, पाकिस्तान के इमाम-उल-हक ने शुरुआती 55 मैचों की 55 पारियों में 2539 रन बनाए थे। उनका औसत 51.82 का रहा और उन्होंने नौ शतक लगाए। पाकिस्तान के महान बल्लेबाज जहीर अब्बास ने 55 मैचों की 54 पारियों में 2432 रन बनाए थे। उनका औसत 50.67 का रहा और उन्होंने सात शतक लगाए। इसके अलावा पाकिस्तान के ही फखर जमां इस सूची में पांचवें स्थान पर हैं। उन्होंने शुरुआती 55 मैचों की 55 पारियों में 2410 रन बनाए और औसत 47.25 का रहा। उनके बल्ले से छह शतक निकले।शुरुआती 55 वनडे मैचों के बाद सबसे ज्यादा रन

खिलाड़ी पारी रन औसत शतक
शुभमन गिल 55 2775 59.04 8
हाशिम अमला 54 2713 55.37 9
इमाम-उल-हक 55 2539 51.82 9
जहीर अब्बास 54 2432 50.67 7
फखर जमान 55 2410 47.25 6

 

 

 

Courtsy amarujala
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments