Friday, January 30, 2026
spot_img
HomePrayagrajसिमुलेटर फायरिंग प्रशिक्षण से एनसीसी कैडेट्स में निखर रही सैन्य दक्षता

सिमुलेटर फायरिंग प्रशिक्षण से एनसीसी कैडेट्स में निखर रही सैन्य दक्षता

प्रयागराज : प्रयागराज एनसीसी ग्रुप मुख्यालय के तत्वावधान में 1 यूपी समग्र तकनीकी रेजीमेंट (सीटीआर) एनसीसी, प्रयागराज द्वारा एमएनएनआईटी प्रयागराज परिसर में सिमुलेटर फायरिंग प्रशिक्षण का प्रभावी एवं सुव्यवस्थित संचालन किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण आधुनिक सैन्य तकनीक के माध्यम से कैडेट्स को व्यवहारिक अनुभव प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

प्रयागराज एनसीसी ग्रुप के अंतर्गत संचालित सभी एनसीसी बटालियन एवं कंपनियाँ इस सिमुलेटर फायरिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहभागिता कर रही हैं। 1 यूपी समग्र तकनीकी रेजीमेंट (सीटीआर), प्रयागराज द्वारा निर्धारित प्रशिक्षण शेड्यूल के अनुसार कैडेट्स को चरणबद्ध रूप से सिमुलेटर फायरिंग का अभ्यास कराया जा रहा है।

इसी क्रम में आज 15 यूपी बटालियन एनसीसी, प्रयागराज के कैडेट्स ने सिमुलेटर फायरिंग प्रशिक्षण में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य कैडेट्स में फायरिंग के दौरान सटीक निशाना साधने की क्षमता का विकास करना तथा फायरिंग से संबंधित तकनीकी एवं व्यवहारिक कौशल को सुदृढ़ बनाना है।

कैडेट्स को प्वाइंट .22 राइफल के माध्यम से सिमुलेटर पर फायरिंग का विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है, जिससे उनकी एकाग्रता, आत्मविश्वास और निशाने की सटीकता में उल्लेखनीय वृद्धि देखी जा रही है। भारतीय सेना में फील्ड फायरिंग रेंज की सीमित उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए सिमुलेटर तकनीक को एक प्रभावी वैकल्पिक प्रशिक्षण साधन के रूप में अपनाया गया है। यद्यपि विशेषज्ञों का मानना है कि सिमुलेटर वास्तविक फायरिंग प्रशिक्षण का पूर्ण विकल्प नहीं हो सकते, फिर भी यह कैडेट्स को वास्तविक परिस्थितियों के निकट अनुभव प्रदान करने में अत्यंत सहायक सिद्ध हो रहा है।

इस सिमुलेटर फायरिंग प्रशिक्षण का नेतृत्व एवं मार्गदर्शन 1 यूपी समग्र तकनीकी रेजीमेंट (सीटीआर) के कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल राजेश्वरी प्रसाद द्वारा किया जा रहा है।

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम कैडेट्स में अनुशासन, साहस, तकनीकी दक्षता तथा राष्ट्रसेवा की भावना को सुदृढ़ करने की दिशा में एक सराहनीय एवं प्रभावी प्रयास सिद्ध हो रहा है।

 

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments