प्रयागराज। फिल्म एसोसिएशन ऑफ प्रयागराज के तत्वावधान में शनिवार को टैगोर पब्लिक स्कूल में ‘शॉर्टकट सफारी’ फिल्म स्क्रीनिंग का विशेष आयोजन किया गया। इस अवसर पर फिल्म के निर्देशक मुख्य अतिथि के रूपमें अमिताभ सिंह भी मौजूद रहे, ये फिल्म बच्चों और उनके विषयों को प्रभावी ढंग से उजागर करती है।
अमिताभ सिंह इस फ़िल्म के डायरेक्टर होने के साथ साथ बहुचर्चित पंचायत वेबसीरीज के सिनेमैटोग्राफर और चिल्लर पार्टी, खोसला का घोंसला के सिनेमैटोग्राफर हैं, उन्होंने टैगोर पब्लिक स्कूल के ऑडिटोरियम में बच्चों से चर्चा की और प्रयागराज में फिल्म निर्माण के भविष्य को उज्जवल बताया। उन्होंने युवा निर्देशक नितीश के एस, दीपक गौतम, देवेश सिंह, प्रथम वैभव, उत्कर्ष यादव से गहन चर्चा की, और फिल्म कलाकारों अनुकूल, देवेंद्र राजभर, कृष्ण कुमार, हर्ष, आकाश, प्रणव, ऋतिक, सर्वेश प्रजापति, निहाल, पीयूष, ऋषभ संग भी समय बिताया, साथ ही साथ प्रयागराज में फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने वादा युवा निर्देशकों से किया।
इस कार्यक्रम का आयोजन फिल्म एसोसिएशन ऑफ़ प्रयागराज ने टैगोर पब्लिक स्कूल के सहयोग से किया, यह फिल्म एक बाल फिल्म है जो बच्चों को मित्रता और सहयोग का संदेश देती है, इस कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर समाजवादी पार्टी के सचिव शारिक खान जी, टैगोर पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य, आरिफ खान जी, बिजी बी प्रोडक्शन के एहतेशाम अख्तर, प्रोड्यूसर डायरेक्टर दीपक गौतम जी, और ह्यूमैनिटी इंडिया ट्रस्ट की ओर से डॉ सूर्यभान कुशवाहा, अनूप बिंद और सत्यम मौर्या एवं मनीष कपूर आदि
उपस्थित रहे। एसोसिएशन की ओर से सभी का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम के आयोजक फिल्म एसोसिएशन ऑफ़ प्रयागराज के बैनर तले नितीश KS, दीपक गौतम, डॉ सूर्यभान कुशवाहा, आरिफ खान और विनीत यादव, देवेश सिंह रहे,। कार्यक्रम का संचालन मशहूर संचालक हिमांशु त्रिपाठी ने किया। मुख्य आयोजक नितीश के एस की ओर से शहर में फिल्म और फिल्म निर्माण से जुड़े और भी कार्यक्रम निकट भविष्य में आयोजित करने का वादा किया गया ।
Anveshi India Bureau