आशुतोष मेमोरियल स्कूल, धनैचा – मलखानपुर में बच्चों ने रक्षाबंधन का पावन त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया । इस अवसर पर बहनों ने अपने सहपाठी भाइयों की कलाई पर रक्षासूत्र बाँधा और भाइयों ने उन्हें स्नेह से ओत प्रोत उपहार भेंट किये । प्री-प्राइमरी के नन्हें – मुन्हे बच्चों का उल्लास देखते ही बनता था। सभी सहपाठी भाई छात्रों ने यह संकल्प लिया कि विद्यालय में अपनी सहपाठी बहनों के साथ स्नेहबंधन कर पूरी निष्ठा से निर्वाह करेंगे और हर प्रकार से उनकी सुरक्षा एवं सहयोग की भावना का पालन करेंगे। प्रतिकूल मौसम के बावजूद सारे बच्चे स्कूल में हर्षोल्लास के साथ स्कूल आये और इस पावन त्यौहार की खुशियाँ बाँटते हुए आनन्द मनाया। विद्यालय के निदेशक डॉ० गिरीश कुमार पाण्डेय और सारे शिक्षक – शिक्षिकाओं ने बच्चों को इस अवसर की खुशियों मनाने की पूरी व्यवस्था कराई।
Anveshi India Bureau