Thursday, November 14, 2024
spot_img
HomeEntertainmentSivakarthikeyan: फिल्म की सफलता से गदगद शिवकार्तिकेयन, लेकिन कमल हासन से शाबाशी...

Sivakarthikeyan: फिल्म की सफलता से गदगद शिवकार्तिकेयन, लेकिन कमल हासन से शाबाशी मिलने की प्रतीक्षा अभी बाकी

शिवकार्तिकेयन इन दिनों फिल्म ‘अमरण’ को लेकर चर्चा बटोर रहे हैं। इसमें उनके साथ साई पल्लवी, भुवन अरोड़ा और राहुल बोस जैसे सितारे नजर आए हैं। फिल्म का निर्माण कमल हासन ने किया है। तमिल में यह फिल्म जोरदार कमाई कर रही है।

बॉलीवुड में इधर भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन की चर्चा है तो साउथ में शिवकार्तिकेयन की वॉर बायोपिक ड्रामा ‘अमरण’ अपने कलेक्शन की वजह से सुर्खियों में है। यह फिल्म शिव अरूर और राहुल सिंह की किताब इंडियाज मोस्ट फियरलेस: ट्रू स्टोरिज ऑफ मॉडर्न मिलिट्री हीरोज की एक सच्ची कहानी पर आधारित है। फिल्म का निर्देशन राजकुमार निर्देशन राजकुमार पेरियासामी ने किया है और इसका निर्माण राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल और सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया ने किया है।

इस चीज की है प्रतीक्षा

हाल ही में शिवकार्तिकेयन ने फिल्म की सफलता पर बात की। साथ ही कमल हासन के साथ रिश्तें पर भी खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि फिल्म की शूटिंग के पहले दिन वे कमल हासन से बहुत दूर खड़े थे। उन्होंने आगे कहा कि कमल हासन यह फिल्म देख चुके हैं और उन्हें काफी पसंद आई है। हालांकि, उन्हें अभी भी इंतजार है कि फिल्म की सफलता पर कमल हासन उन्हें गले लगाएं।
गले मिलने का है इंतजार
शिवकार्तिकेयन ने कहा, ‘शूटिंग के पहले दिन मेरे और कमल सर के बीच एक दूरी थी, लेकिन अब हम करीब हो गए हैं। फिल्म देखने के बाद वह काफी खुश हुए। विदेश से लौटने के बाद मैं उनसे गले मिलने का इंतजार कर रहा हूं। आगे बढ़ते हुए, शिवकार्तिकेयन ने सुपरस्टार रजनीकांत के बारे में भी खुलासा किया और कहा कि अमरण फिल्म में उनका काम सुपरस्टार को काफी पसंद आया है।
निर्देशक को लेकर कही ये बात
शिवकार्तिकेयन ने फिल्म के निर्देशन राजकुमार पेरियासामी को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा, ‘मुझे पता था कि निर्देशक राजकुमार द्वारा कहानी सुनाए जाने के बाद अमरण में काम करेंगे। वह जानते थे की उन्हे क्या चाहिए और उन्होंने अपने जीवन के तीन साल स्क्रिप्ट और उसके निर्माण पर काम करने के लिए समर्पित कर दिए, इसलिए वह भी क्रेडिट के हकदार हैं’। इसके अलावा एक्टर ने सह-कलाकार साई पल्लवी की भी तारीफ की। अमरण के कारोबार की बात करें तो 31 अक्तूबर को रिलीज हुई यह फिल्म अब तक 92.85 करोड़ रुपये कमा चुकी है। इसका बजट करीब 130 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
Courtsy amarujala.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments