प्रयागराज। दारागंज स्थित वेणी माधव मंदिर के प्रांगण में सिविल डिफेंस, कर्नलगंज प्रखंड पोस्ट दारागंज की मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं अधिकारियों की उपस्थिति में होली मिलन, प्रशस्ति पत्र वितरण,जागरूक मतदाता शपथ दिलायी । डिप्टी कन्ट्रोलर नरेंद्र शर्मा ने आगामी कुंभ मेले को देखते हुए पोस्ट 10 में संख्या बल और नई भर्ती कराने पर भी विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। प्राचीन नागवासुकी मंदिर, पौराणिक दशाश्वमेध मंदिर, किला घाट स्थित लेटे हनुमान मंदिर, श्री वेणी माधव मंदिर और महाकवि निराला की कर्मभूमि रहे दारागंज के पोस्ट 10 को न. 1 बनाने के लिए टिप्स दिए और सबका उत्साहवर्धन किया। वरिष्ठ वार्डेन दुकानजी को अब्दुल कलाम आजाद पुरस्कार मिलने पर सिविल डिफेंस टीम के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा शुभकामनाएं और बधाई दी गई। बैठक में सिविल डिफेंस उप नियंत्रक नरेंद्र शर्मा, ADC राकेश कुमार तिवारी , DDW एल के अहेरवार, स्टाफ आफिसर रवि शंकर द्विवेदी घटना नियंत्रण अधिकारी डाo शशांक ओझा DDW राजेंद्र कुमार तिवारी दुकानजी, स्टाफ ऑफिसर सुधीर द्विवेदी, आशीष वाजपेई ने सिविल डिफेन्स में सक्रिय भूमिका पर उपस्थित वार्डेस को सुझाव दिये । इस दौरान मारकंडे राय, स्वयंसेवक, सेक्टर वार्डन, फायर फाइटर, शामिल रहे।आयोजक PW राजेश पाठक ने धन्यवाद ज्ञापन देकर बैठक सकुशल संपन्न की।
Anveshi India Bureau