Sunday, September 8, 2024
spot_img
HomePrayagrajSmart City : निरंजन डॉट पुल के नीचे पानी भरने से बढ़ी...

Smart City : निरंजन डॉट पुल के नीचे पानी भरने से बढ़ी मुश्किल, सिविल लाइंस से पुराने शहर का संपर्क टूटा

शहर में दो दिन से हो रही लगातार बारिश के बाद निरंजन डॉट पुल के नीचे पानी भर गया है। इसके चलते सिविल लाइंस से प्रयागराज जंक्शन सहित पुराने शहर को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग अवरुद्ध हो गया है। वाहनों को मेडिकल चौराहा या फिर हाईकोर्ट के आगे पानी की टंकी चौराहे से होकर पुराने शहर के खुल्दाबाद, लूकरगंज, हिम्मतगंज, करेली, करेलाबाग, मुट्ठीगंज, जॉनसेनगंज, चौक, घंटाघर, विवेकानंद मार्ग आदि जाना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा दिक्कत स्कूली बच्चों को हो रही है।

निरंजन डॉटपुल के नीचे घुटने भर से अधिक पानी भर गया है। यह स्थिति हर बरसात होने के बाद हर बार होती है। पानी निकासी का कोई प्रबंध न होने के कारण पुल के नीचे का इलाका तालाब में तब्दील हो जाता है। बाइक तो पूरी समा जाती है जब ज्यादा बारिश हो जाती है।

सिविल लाइंस से पुराने शहर को जोड़ने वाला यह मुख्य मार्ग है। इससे होकर ही यात्री प्रयागराज जंक्शन के एक नंबर प्लेटफार्म पर जाते हैं। यह मार्ग बंद होने के कारण दूसरे मार्ग से जाने पर घंटों जाम का सामना करना पड़ता है। तमाम यात्रियों की ट्रेन भी छूट जाती है। शुक्रवार को भी डॉट पुल के नीचे पानी भर जाने के कारण पुराने शहर में जाने के लिए पानी की टंकी और मेडिकल चौराहे से रामबाग वाले मार्ग पर घंटों जाम लगा रहा।

Difficulty increased due to water filling under Niranjan Dot bridge, old city lost contact with civil lines.

सिविल लाइंस में निरंजन डॉट पुल के नीचे भरा पानी।
Difficulty increased due to water filling under Niranjan Dot bridge, old city lost contact with civil lines.

सिविल लाइंस में निरंजन डॉट पुल के नीचे भरा पानी।
Difficulty increased due to water filling under Niranjan Dot bridge, old city lost contact with civil lines.

सिविल लाइंस में निरंजन डॉट पुल के नीचे भरा पानी।
Difficulty increased due to water filling under Niranjan Dot bridge, old city lost contact with civil lines.

सिविल लाइंस में निरंजन डॉट पुल के नीचे भरा पानी।
Courtsy amarujala.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments