Friday, October 24, 2025
spot_img
HomePrayagrajकाकोरी एक्शन की याद में शहीदवॉल पर स्मार्ट जोन का शुभारंभ

काकोरी एक्शन की याद में शहीदवॉल पर स्मार्ट जोन का शुभारंभ

अगस्त क्रांति के अवसर पर शनिवार को स्वतंत्रता संग्राम के वीर शहीदों की स्मृति में तैयार किए गए ‘शहीद वॉल’ पर *स्मार्ट जोन* का भव्य उद्घाटन इलाहाबाद हाईकोर्ट के *न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह* ने किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रयागराज *मनीष कुमार वर्मा विशिष्ट अतिथि* के रूप में उपस्थित रहे।

न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि क्रांतिकारियों और शहीदों के प्रेरक व्यक्तित्व को युवा पीढ़ी अवश्य जाने। “शहीद वॉल केवल इतिहास को जानने का माध्यम ही नहीं, बल्कि यह हमारे लिए प्रेरणा का एक जीवंत स्रोत है, जो राष्ट्रीय चेतना का प्रतीक बन चुका है”, ।

उन्होंने सुझाव दिया कि स्कूल और कॉलेजों में विद्यार्थियों को इन वीरों के जीवन और बलिदान की जानकारी दी जाए, ताकि सशक्त राष्ट्रभक्त तैयार हो सकें। न्यायमूर्ति सिंह ने कहा कि भारत की स्वतंत्रता में बड़ी संख्या में देशवासियों ने अपने प्राण न्योछावर किए। ऐसे में शहीद वॉल जैसे स्मारक और स्मार्ट जोन जैसे आधुनिक प्रयास ऊर्जा और प्रेरणा के बड़े स्रोत हैं। यहां आने वाला हर व्यक्ति स्वतंत्रता आंदोलन की कहानियों से भाव-विभोर हो सकता है। उन्होंने खास तौर पर इस आधुनिक तकनीक की सराहना की, जिसमें तिरंगे को सलामी देने पर स्वतः शहीदों की गौरव गाथाएं सुनाई देती हैं।

 

जिलाधिकारी ने की पहल की सराहना

 

इस मौके पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि *शहीद वॉल* पर आकर यह महसूस हुआ कि कई शहीदों के नाम और बलिदान का उल्लेख इतिहास की पुस्तकों में नहीं मिलता। “भारत भाग्य विधाता टीम ने इन सभी गुमनाम और प्रसिद्ध शहीदों को एक साथ सम्मान देने का सराहनीय प्रयास किया है”,।श्री वर्मा ने आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन भविष्य में भी इस पहल को हर संभव सहयोग देगा।

 

स्मार्ट जोन की अनूठी व्यवस्था

 

शहीद वॉल के संस्थापक वीरेंद्र पाठक ने बताया कि स्मार्ट जोन में खड़े होकर भारतीय तिरंगे को सलामी देने पर प्रयागराज के स्वतंत्रता आन्दोलन और वहां प्रदर्शित 30 अमर शहीदों की गाथाएं स्वचालित रूप से सुनाई देंगी। जैसे-जैसे सलामी जारी रहेगी, क्रमवार सभी शहीदों के साहस, त्याग और बलिदान की कहानियां सुनाई जाती रहेंगी। इसमें स्वतंत्रता संग्राम के दो अलग-अलग दौर के इतिहास को भी शामिल किया गया है, जिससे आगंतुकों को उस समय की वीरता और संघर्ष का जीवंत अनुभव हो सके।

 

 

शहीदों को दी श्रद्धांजलि

 

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर शहीदों को नमन किया। पूर्व शासकीय अधिवक्ता आशुतोष संड ने अतिथियों का स्वागत किया। विषय प्रवर्तन वीरेंद्र पाठक ने किया, जबकि कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रभाकर त्रिपाठी ने संभाला। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. प्रमोद शुक्ला ने किया।

 

 

कार्यक्रम में शामिल प्रमुख अतिथि

 

इस अवसर पर रामनरेश पिण्डीवासा, सुनील बाजपेई, गगन सिंह, डॉ. श्रवण कुमार मिश्र, कृष्ण जी शुक्ल, ब्रजमोहन हेला, राहुल दुबे, विक्रम मालवीय, शशिकांत मिश्र, मंजू यादव, पूर्व सैनिक आई.सी. तिवारी, बाबा मिश्र, एस.पी. श्रीवास्तव, ज्योतिषाचार्य जगतनारायण तिवारी, अनवर खान, लईक, आमिर आरव भरद्वाज, आशीष भट्ट, अरविंद तिवारी, योग माता प्रकाशानंद, पवित्र तिवारी, अवधेश निषाद, सुरेश शुक्ला, राजीव भरद्वाज, रवींद्र जायसवाल, प्रीति रावत, समाजीत त्रिपाठी, के.पी. त्रिपाठी, देवेंद्र सिंह, सोनू पाठक (सभासद), विनोद सक्सेना समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।संचालन डा प्रभाकर त्रिपाठी ने किया।

एक दीप जलाकर शहीदों को नमन भी किया गया।

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments